रांची : खेलगांव की गर्भवती महिला सोनी मुंडा की गुरुवार को रिम्स में सिजेरियन डिलिवरी हुई. डॉक्टरों के अनुसार, यह जटिल ऑपरेशन था. महिला के पेट में बच्चा के साथ बड़ा ट्यूमर भी था. अल्ट्रासाउंड में इसका पता चलने के बाद निजी अस्पताल के डॉक्टर ऑपरेशन के लिए तैयार नहीं थे. इलाज नहीं मिलने पर परिजन सोनी मुंडा को लेकर रिम्स पहुंचे. वहां विभागाध्यक्ष डॉ अनुभा विद्यार्थी की यूनिट में उसे भर्ती कराया गया.
पेट में बच्चे व ट्यूमर की सही स्थिति की जानकारी के लिए रिम्स में दोबारा अल्ट्रासाउंड की गयी. ऑपरेशन करनेवाली टीम ने पहले ट्यूमर काे हटाया, इसके बाद बच्चे की डिलिवरी करायी. डॉ अनुभा ने बताया कि बीपी बढ़ने व प्रसव पीड़ा होने के कारण ऑपरेशन करने का फैसला लिया गया. कोरोना जांच के लिए महिला का सैंपल भेजा गया. रेडियोलॉजी व सर्जरी विभाग से सलाह लेने के बाद ऑपरेशन किया गया. टीम में डॉ अर्चना कुमारी, डॉ वंदिता, डॉ निधि के अलावा सर्जरी से डॉ निशित एक्का व डॉ विक्रम शामिल थे. एनेस्थिसिया से डाॅ पीके तिवारी, डॉ अमित व डॉ वीनू ने सहयोग किया.