Education News : नये वर्ष में मिल जायेंगे राज्य के विवि को स्थायी कुलपति व प्रतिकुलपति, नियुक्ति प्रक्रिया पुन: शुरू

अंतत: नये वर्ष में राज्य के तीन विश्वविद्यालयों को स्थायी कुलपति व चार विवि को स्थायी प्रतिकुलपति मिल जायेंगे. उम्मीदवारों का इंटरेक्शन का कार्य पूरा किया जा चुका है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 31, 2024 12:26 AM

रांची (विशेष संवाददाता). अंतत: नये वर्ष में राज्य के तीन विश्वविद्यालयों को स्थायी कुलपति व चार विवि को स्थायी प्रतिकुलपति मिल जायेंगे. उम्मीदवारों का इंटरेक्शन का कार्य पूरा किया जा चुका है. एक विवि के लिए शीघ्र ही इंटरेक्शन कर अन्य प्रक्रिया को पूरी करते हुए अगले माह तक स्थायी नियुक्ति कर दिये जाने की संभावना है.

राज्यपाल द्वारा विनोद बिहारी महतो कोयलांचल विवि में कुलपति के रूप में डॉ राम कुमार सिंह की नियुक्ति पूर्व में ही कर कर दी है. अन्य विवि में विनोबा भावे विवि (हजारीबाग), कोल्हान विवि (जमशेदपुर), नीलांबर-पीतांबर विवि (मेदिनीनगर) तथा सिदो-कान्हू मुर्मू विवि (दुमका) में कुलपति की नियुक्ति की जानी है. यहां लगभग डेढ़ वर्ष से अधिक समय से कुलपति के पद खाली हैं. इसी प्रकार रांची विवि, नीलांबर-पीतांबर विवि, कोल्हान विवि, विनोबा भावे विवि में प्रतिकुलपति के पद भी खाली हैं.

मालूम हो कि कुलपति व प्रतिकुलपति की नियुक्ति के लिए लगभग 290 आवेदन आये. कुलपति की स्थायी नियुक्ति नहीं होने से इन विवि में प्रमंडलीय आयुक्त को प्रभार दिया गया है. हालांकि इन्हें सिर्फ रूटीन कार्य का निर्देश राज्यपाल द्वारा दिया गया है. स्थायी नियुक्ति नहीं होने से इन विवि में कई महत्वपूर्ण कार्य प्रभावित हो गये हैं. राज्यपाल द्वारा पंडित रघुनाथ मुर्मू ट्राइबल विवि के लिए भी कुलपति की नियुक्ति की जानी है.

रांची विवि रजिस्ट्रार के विस्तार का आग्रह

इधर रांची विवि में रजिस्ट्रार के पद पर डॉ विनोद नारायण को एक माह और विस्तार देने के लिए विवि प्रशासन ने आग्रह किया है. विवि प्रशासन नीड बेस्ड असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति प्रक्रिया शीघ्र शुरू करने के उद्देश्य से ही विस्तार देने का आग्रह किया है. हालांकि विवि प्रशासन ने उक्त पर नयी नियुक्ति के लिए तीन नामों का भी प्रस्ताव राजभवन को भेज दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version