पॉजिटिव महिला के जुड़वां बच्चों की देखभाल के लिए एक परिजन को अनुमति

रिम्स के कोविड-19 अस्पताल में भर्ती मांडर की कोरोना पॉजिटिव महिला के जुड़वां बच्चों की देखभाल के लिए एक महिला परिजन को अनुमति दी गयी है. प्रसूता अकेले दोनों बच्चों को कोरोना वार्ड में संभालने में असमर्थ थी, इसलिए टास्क फोर्स व इलाज कर रहे डॉक्टरों ने एक महिला परिजन को समय-समय पर वार्ड में जाकर देखभाल करने को कहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 15, 2020 12:05 AM

रांची : रिम्स के कोविड-19 अस्पताल में भर्ती मांडर की कोरोना पॉजिटिव महिला के जुड़वां बच्चों की देखभाल के लिए एक महिला परिजन को अनुमति दी गयी है. प्रसूता अकेले दोनों बच्चों को कोरोना वार्ड में संभालने में असमर्थ थी, इसलिए टास्क फोर्स व इलाज कर रहे डॉक्टरों ने एक महिला परिजन को समय-समय पर वार्ड में जाकर देखभाल करने को कहा है. वहीं दोनों नवजात को स्तनपान कराने का निर्देश दिया गया है, ताकि बच्चों में कोरोना से लड़ने के लिए एंटीबाॅडी तैयार हो सके.

वहीं, महिला के पति भी गुरुवार को पेइंग वार्ड के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हो गये. कोरोना जांच के लिए शाम को उनका सैंपल लिया गया. बच्चों को देखने आये लोगों की पहचान में जुटा प्रशासन इधर, रिम्स में बीते सोमवार को महिला ने दो बच्चों को जन्म दिया था. महिला को बुधवार को छुट्टी दे दी गयी थी. वह अपने गांव चली गयी थी. महिला व उसके पति ने बताया कि गांव जाने के बाद बच्चों को देखने के लिए आसपास के कुछ लोग घर आये थे. अब प्रशासन उनलोगों की पहचान में जुटा है. सभी को पहचान कर शुक्रवार को रिम्स आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version