सीएम से मिल कर बस चलाने की मांगी अनुमति
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से प्रोजेक्ट भवन में बुधवार को बस ओनर एसोसिएशन झारखंड और रांची के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की
रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से प्रोजेक्ट भवन में बुधवार को बस ओनर एसोसिएशन झारखंड और रांची के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की. प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से छह माह का वाहन टैक्स माफ करने और जो वाहन मालिक टैक्स दे चुके हैं, उनके वाहन टैक्स का समय विस्तार करने, वाहन मालिकों एवं एसोसिएशन के साथ बात कर बस परिचालन की व्यवस्था करने की मांग की.
एसोसिएशन ने कहा कि फिटनेस व पॉल्यूशन सर्टिफिकेट और ड्राइविंग लाइसेंस व अन्य मोटर वाहन से जुड़े विषय पर केंद्र सरकार द्वारा 30 सितंबर तक अवधि विस्तार दिया गया है. इस पर राज्य सरकार द्वारा संपुष्ट करने की मांग रखी गयी.
सीएम ने कहा कि इस मुद्दे पर अधिकारियों से बात करके जो भी राहत उपलब्ध करायी जा सकती है, दी जायेगी. मौके पर बस ओनर एसोसिएशन झारखंड के अध्यक्ष अरुण बुधिया, कोषाध्यक्ष नितिन अग्रवाल, बस ओनर एसोसिएशन रांची के अध्यक्ष कृष्ण मोहन सिंह और महासचिव किशोर मंत्री उपस्थित थे.