रांची. लोअर बाजार पुलिस की टीम ने रविवार को सिटी डीएसपी के नेतृत्व में खादगढ़ा बस स्टैंड में अफीम तस्कर के होने की सूचना पर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान पुलिस ने बार्गिन मुंडा (57 वर्ष) को गिरफ्तार किया. पुलिस ने उसके पास से बरामद किये गये बैग से दो किलो 800 ग्राम अफीम बरामद किया है. आरोपी खूंटी जिला के मारंगहादा थाना क्षेत्र के जनताडीह का रहने वाला है. आरोपी ने पूछताछ में यह भी बताया कि वह अफीम तस्करों के लिए कूरियर के रूप में काम करता था. वह पूर्व में हत्याकांड के एक केस में जेल जा चुका है. जेल से निकलने के बाद जब उसे कोई काम नहीं मिला, तब वह अफीम तस्करों के लिए कूरियर का काम करने लगा. उसने यह भी बताया है कि वह हजारीबाग और गया की सीमा पर स्थित दनुआ जंगल में एक व्यक्ति को अफीम पहुंचाने के लिए जाने वाला था. इस वजह से वह महारानी बस से गया की यात्रा के लिए स्टैंड में पहुंचा था. आरोपी ने बताया है कि उसे अफीम तस्कर प्रति किलोग्राम दो हजार रुपये अफीम पहुंचाने के एवज में कमीशन के रूप में देते थे. इससे पूर्व वह दो किलो अफीम लेकर चौपारण जा चुका है. पुलिस आरोपी से अफीम तस्करों और इसके कारोबार में शामिल अन्य लोगों के बारे में जानकारी लेने का प्रयास कर रही है. छापेमारी में सिटी डीएसपी वेंकटेश कुमार रमण, लोअर बाजार थाना प्रभारी दयानंद कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी और जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है