कांके : रिंग रोड में सुकुरहुटू स्थित सेतू प्रिंटर्स के समीप हाइवा की चपेट में आने से कामेश्वर महतो महतो उर्फ बितना महतो (55 वर्ष) की मौत हो गयी. घटना सोमवार की दोपहर लगभग एक बजे की है. कामेश्वर सुकुरहुटू गांव का ही रहने वाला था. रंग रोगन का कार्य करता था. घटना से गुस्साये ग्रामीणों ने घटनास्थल पर फ्लाइओवर बनाने, मृतक के परिवार को एक लाख रुपये मुआवजा व पारिवारिक योजना का लाभ देने की मांग को लेकर रिंग रोड जाम कर दिया.
कांके थाना प्रभारी विनय कुमार सिंह ने जाम हटाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण कोई बात सुनने को तैयार नहीं थे. बाद में राजस्व कर्मचारी अवधेश प्रसाद सिंह ने पारिवारिक लाभ के तहत मृतक के परिजन को तीन हजार रुपये दिये. वहीं बीडीओ कार्यालय के प्रतिनिधि के रूप में पहुंचे एक कर्मचारी ने मृतक के परिवार को पारिवारिक लाभ के तहत आवास दिलाने का आश्वासन दिया.
साथ ही फ्लाइअोवर के निर्माण के लिए ग्रामीणों से बीडीओ कार्यालय में आवेदन देने की बात कही. इस आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने करीब ढाई घंटे बाद जाम हटाया.
ग्रामीणों के अनुसार कामेश्वर महतो गांव के एक वृद्ध की अंत्येष्टि में शामिल होकर घर लौट रहा था. सड़क पार करने के दौरान वह हाइवा (जेएच01डीसी-5346) की चपेट में आ गया. हालांकि ड्राइवर ने उसे बचाने की कोशिश की.
इस क्रम में हाइवा साइड के डिवाइडर पर चढ़ा दिया. गंभीर रूप से घायल कामेश्वर को तत्काल ग्रामीणों की मदद से रिम्स भेजा गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक के दो पुत्र व दो पुत्री हैं.
posted by : sameer oraon