खूंटी. लोकसभा चुनाव के कार्यों के सफल संचालन को लेकर सोमवार को बिरसा कॉलेज परिसर में होम वोटिंग और सुविधा केंद्रों पर पोस्टल वोटिंग के लिए प्रतिनियुक्त मतदानकर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया. मतदान कर्मियों को उनके कार्यों एवं दायित्वों से अवगत कराया गया. उन्हें मतदान की प्रक्रिया की जानकारी दी गयी. परियोजना निदेशक आइटीडीए आलोक शिकारी कच्छप ने प्रशिक्षण कार्यक्रम का जायजा लिया. उन्होंने प्रश्नोत्तर के माध्यम से मतदान कर्मियों से सवाल भी पूछे. उप-विकास आयुक्त श्याम नारायण राम और जिला भू-अर्जन पदाधिकारी परवेज ने मतदान कर्मियों को पोस्टल वोटिंग कराने की प्रक्रिया एवं विविध प्रपत्रों के संधारण करने एवं पैकेटिंग के संबंध में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि किसी कारण से कोई भी मतदाता अपने मताधिकार के प्रयोग से वंचित न हो सके, इसका विशेष ख्याल रखें. प्रशिक्षण के दौरान होम वोटिंग के लिए प्रतिनियुक्त मतदान कर्मियों को पीपीटी के माध्यम से पोस्टल बैलेट द्वारा मतदान कराने की प्रक्रिया की पूर्ण जानकारी दी गयी. बताया गया कि पूर्व में कराये गये सर्वे के आधार पर 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग, दिव्यांग मतदाता एवं कोविड से प्रभावित मतदाताओं के लिए होम वोटिंग की व्यवस्था की गयी है. सुविधा केंद्रों पर पोस्टल वोटिंग कराने की प्रक्रिया की जानकारी देते हुए बताया गया कि अनिवार्य सेवा से संबंधित कार्यरत कर्मी के लिए जिला मुख्यालय में स्थापित किये जानेवाली सुविधा केंद्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. प्रशिक्षण कोषांग के जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर विष्णुनंद तिवारी, प्रदीप ओझा, देवेंद्र गोप एवं श्रवण बारला ने होम वोटिंग व सुविधा केंद्रों पर पोस्टल वोटिंग कराने हेतु प्रतिनियुक्त मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है