रांची. भाकपा माले का दक्षिणी छोटानागपुर-कोल्हान प्रमंडल स्तरीय कार्यकर्ता कन्वेंशन सोमवार को महेंद्र सिंह भवन रांची में हुआ. जोहार झारखंड संकल्प अभियान के तहत कन्वेंशन में पेसा कानून 1996 को अक्षरश: लागू करने, खतियान आधारित स्थानीय-नियोजन नीति बनाने की मांग की गयी. राज्य सचिव मनोज भक्त ने कहा कि देश में कॉरपोरेट-फासीवादी और सांप्रदायिक एजेंडे को जबरन थोपा जा रहा है. कॉरपोरेट व सांप्रदायिक विभाजनकारी शक्तियों को झारखंड में सत्ता से बाहर रखने के लिए भाकपा माले जनता का आभार प्रकट करने के लिए पूरे राज्य में जोहार झारखंड संकल्प यात्रा कर रही है. दूसरे चरण की यात्रा गणतंत्र दिवस पर संविधान बचाओ मार्च के साथ गांव-गांव में पार्टी को मजबूत करते हुए पूरी की जायेगी. इसके अंतिम चरण में 22-24 अप्रैल 2025 तक राज्य सम्मेलन होगा.
दो दर्जन से अधिक नेताओं ने रखे विचार
कन्वेंशन को सुशीला तिग्गा, जगमोहन महतो, महेश कुमार सिंह, गजेंद्र सिंह, रामपलक चौधरी, सुशांतो मुखर्जी, मेवा लकड़ा के साथ ही केंद्रीय कमेटी सदस्य सुभेंदु सेन, दक्षिणी छोटानागपुर प्रभारी मोहन दत्ता, सामाजिक कार्यकर्ता कुमार वरुण, सुशांतो मुखर्जी, जगरनाथ उरांव, सुखदेव मुंडा, किशोर खंडित, एसके राय, गौतम मुंडा, संतोष मुंडा, नंदिता भट्टाचार्य, अलमा खलखो, महेंद्र जैक्सन, संजना मेहता, गोपालशरण सिंह, भीम साव, सुदामा खलखो, रमेश रवि, अब्दुल रज्जाक, समर सिन्हा, सोहेल अंसारी, ऐति तिर्की, शांति सेन, लखिमनी मुंडा, सिमैला मुंडा, दिलीप मांझी, रामेश्वर मुंडा ने विचार रखे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है