17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमीन और लघु वन उपज पर होगा जनजातीय समुदाय का अधिकार, रांची में बोले पंचायती राज सचिव विवेक भारद्वाज

Pesa Day Jharkhand: रांची में पेसा डे के मौके पर राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसका उद्देश्य इस अधिनियम पर लोगों को जागरूक करना था.

Pesa Day Jharkhand, रांची : पेसा डे पर झारखंड की राजधानी रांची के रेडिशन ब्लू में राष्ट्रीय कार्यशाला किया गया. इसका उद्देश्य पेसा अधिनियम को लेकर लोगों को जागरूक करना और सरकारों द्वारा इस दिशा में की गयी पहल से उन्हें अवगत कराना था. कार्यक्रम में भारत सरकार के पंचायती राज विभाग के सचिव विवेक भारद्वाज, मंत्री दीपिका पांडेय सिंह, झारखंड पंचायती राज विभाग की निदेशक निशा उरांव, पंचायती राज विभाग के संयुक्त सचिव आलोक प्रेम नागर, वरिष्ठ पत्रकार सुधीर पाल सिंह समेत कई लोग उपस्थित थे. इस अवसर पर पेसा अधिनियम के महत्व पर प्रकाश डालते हुए सचिव विवेक भारद्वाज ने बताया कि अधिनियम के द्वारा पेसा क्षेत्र की जमीन, लघु वन उपज, लघु खनिज पर जनजातीय समुदाय का अधिकार होगा.

सचिव विवेक भारद्वाज पेसा के ऊपर किये जा रहे कार्यों को सराहा

पेसा अधिनियम के कार्यशाला के दौरान सचिव विवेक भारद्वाज ने पेसा के ऊपर किए जा रहे कार्यों और पंचायतों में ज्ञान केंद्रों के निर्माण कार्यों को सराहा. साथ ही विभाग द्वारा पेसा गाण के निर्माण पर भी विभाग की सराहना की. वहीं संयुक्त सचिव आलोक नागर द्वारा पेसा अधिनियम के तहत जनजातीय समुदाय को प्रदत की गई शक्तियों के ऊपर प्रकाश डाला गया.

झारखंड की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

निशा उरांव ने इन बिंदुओं पर डाला प्रस्ताव

पंचायती राज विभाग की निदेशक निशा उरांव ने झारखण्ड सरकार द्वारा राज्य की पेसा अधिनियम की पृष्ठभूमि पर प्रकाश डाला. जिसमें जमीन संबंधित मुद्दों पर ग्राम सभा को अधिकार और ग्राम सभा के द्वारा विवादों का निपटारा बिंदु प्रमुख थे. वहीं, वरिष्ठ पत्रकार सुधीर पाल ने त्रिस्तरीय अपीलीय अधिकार और ग्राम सभा का निर्णय जैसे बिंदुओं पर प्रकाश डाला.

Also Read: DA Hike In Jharkhand: झारखंड के सरकारी कर्मियों की बल्ले बल्ले, मंहगाई भत्ता बढ़ा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें