Ranchi News: पेसा कानून को सख्ती से लागू किया जाये : भाकपा

Ranchi News : भाकपा अपने सहयोगी संगठनों के साथ 25 फरवरी को सभी जिला मुख्यालयों पर धरना-प्रदर्शन करेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 25, 2025 12:33 AM
an image

रांची. भाकपा अपने सहयोगी संगठनों के साथ 25 फरवरी को सभी जिला मुख्यालयों पर धरना-प्रदर्शन करेगी. इसमें केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ जनता को गोलबंद करने और पेसा कानून को सख्ती से लागू करने की मांग की जायेगी. यह निर्णय भाकपा राज्य कार्यालय में आयोजित झारखंड राज्य परिषद की बैठक के दौरान लिया गया. बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय परिषद के सदस्य पीके पांडेय ने की. मौके पर राज्य सचिव महेंद्र पाठक ने कार्य रिपोर्ट के साथ भावी कार्यक्रमों की रिपोर्ट पेश की. पार्टी द्वारा 10 मार्च से भीम संदेश यात्रा निकालने के साथ ही 25 फरवरी को सभी जिला मुख्यालयों में धरना-प्रदर्शन करने और जुलूस निकालने की जानकारी दी गयी. वहीं, पार्टी को मजबूत बनाने के लिए प्रत्येक जिले में शताब्दी वर्ष समारोह एवं संगठन को मजबूत बनाने का संकल्प लिया गया.

आंबेडकर और जयपाल की प्रतिमा लगाने की मांग

बैठक के दौरान झारखंड विधानसभा परिसर में दलित अधिकार मंच और आदिवासी महासभा के साथ संयुक्त रूप से डॉ भीमराव आंबेडकर और जयपाल सिंह मुंडा की प्रतिमा स्थापित करने की मांग की गयी. एकजुट होकर विधानसभा मार्च कर सरकार के समक्ष इन मांगों को रखा जायेगा. बैठक में जिला सचिव अजय कुमार सिंह, अनिरुद्ध कुमार, महादेव राम, रामस्वरूप पासवान, अंबुज ठाकुर, ओमप्रकाश शर्मा, बाबूलाल झा, मेवा लाल प्रसाद, सोनिया देवी, कृष्ण कुमार मेहता, विष्णु कुमार, जितेंद्र, सुरेश ठाकुर, पशुपति कोल, कन्हाई मल पहाड़िया और विमल कांति घोष सहित राज्य परिषद से कई सदस्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version