11वीं संयुक्त सिविल सेवा के पीटी का ओएमआर शीट रद्द करने को लेकर हाइकोर्ट में याचिका दायर

जेपीएससी ने अभ्यर्थियों की प्रारंभिक परीक्षा का ओएमआर शीट रद्द कर दिया है

By Prabhat Khabar News Desk | May 24, 2024 12:35 AM

रांची. 11वीं जेपीएससी संयुक्त सिविल सेवा प्रतियोगिता परीक्षा के पीटी का ओएमआर शीट रद्द करने को लेकर झारखंड हाइकोर्ट में याचिका दायर की गयी है. प्रार्थी (अभ्यर्थियों) पवन कुमार गुप्ता, निशा, आनंद कुमार वर्मा, धीरज कुमार, अंजू कुमारी, अंकित कुमार, जितेंद्र नाथ महतो व अन्य की ओर से अधिवक्ता नीरज कुमार मिश्रा ने गुरुवार को याचिका दायर की है. दायर याचिका में कहा गया है कि झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) ने तकनीकी कारण बताते हुए 11वीं संयुक्त सिविल सेवा प्रतियोगिता परीक्षा के प्रारंभिक परीक्षा (पीटी) का ओएमआर शीट रद्द कर दिया है. ओएमआर शीट रद्द करने का कारण सिर्फ तकनीकी ग्राउंड है. जेपीएससी ने हाइपर टेक्निकल ग्राउंड में ओएमआर शीट को रद्द कर दिया है, जो उचित नहीं कहा जा सकता है. अंतिम उत्तर कुंजी के अनुसार प्रार्थियों को कट ऑफ मार्क्स से अधिक अंक प्राप्त हुआ है. प्रार्थियों ने याचिका में इसी तरह के मामलों में सुप्रीम कोर्ट के विभिन्न फैसले का उदाहरण दिया है, जिसमें अभ्यर्थियों के पक्ष में फैसला सुनाया गया है. यह भी कहा गया है कि वर्ष 2016 में राज्य सरकार ने संकल्प जारी किया था, जिसमें जेपीएससी को निर्देश दिया गया है कि सिविल सेवा परीक्षा में टेक्निकल ग्राउंड पर परीक्षा का ओएमआर शीट रद्द नहीं किया जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version