Jharkhand News (चंद्रप्रकाश सिंह, लातेहार) : झारखंड हाईकोर्ट के निर्देश पर याचिकाकर्ता असजद अली उर्फ आजाद अली उर्फ आजाद अंसारी (चंदवा) का इलाज लातेहार सदर हॉस्पिटल में जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव कमला कुमारी की उपस्थिति में किया गया.
मालूम हो कि NIA की टीम ने एक मामले में नोटिस देकर पूछताछ के लिए असजद अली को रांची स्थित NIA ऑफिस बुलाया था. आरोप है कि यहां NIA की टीम ने असजद अली की काफी पिटाई की थी. इस पिटाई में असजद अली को काफी चोट आयी है. इस पिटाई के बाद असजद अली ने झारखंड हाईकोर्ट में एक याचिका दायर कर न्याय की गुहार लगायी.
असजद अली ने साक्ष्य के रूप में हाईकोर्ट को उसके साथ की गयी पिटाई का फोटो भी संलग्न किया है. याचिका पर संज्ञान लेते हुए न्यायाधीश जस्टिस एसके द्विवेदी की अदालत ने याचिकाकर्ता असजद अली का इलाज करा कर रिर्पोट सौंपने का निर्देश सिविल सर्जन, लातेहार को दिया था. इसी आदेश के आलोक में शुक्रवार को याचिकाकर्ता असजद अली का न्यायिक पदाधिकारी की उपस्थिति में चिकित्सकों की एक टीम ने इलाज किया.
इधर, असजद अली ने बताया कि गत 13 जुलाई को NIA की टीम ने उसे किसी मामले में पूछताछ के लिए बुलाया था. NIA ऑफिस पहुंचने पर उसके साथ बुरी तरह मारपीट की गयी थी. इस मारपीट से असमज गंभीर रूप से घायल हो गया था.
Posted By : Samir Ranjan.