पेट्रोल और डीजल की कीमतें होंगी कम? प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कही ये बड़ी बात
डॉ उरांव पेट्रोल-डीजल की कीमत और महंगाई में वृद्धि के खिलाफ राजभवन के समक्ष आयोजित कांग्रेस कार्यकर्ताओं के धरना प्रदर्शन में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि पेट्रोलियम मंत्री के इस बयान में कोई सच्चाई नहीं है कि सर्दियों में पेट्रोल-डीजल की खपत बढ़ जाने के कारण कीमत बढ़ जाती है. यह बयान पांच राज्यों में होनेवाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर ही आया है.
रांची : प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सह मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने कहा है कि पश्चिम बंगाल, असम और केरल समेत पांच राज्यों के लिए विधानसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कारण पेट्रोलियम उत्पादों की कीमत में कमी आनेवाली है. चुनाव होने तक अगले दो-तीन महीने कीमत में कमी जारी रहेगी. चुनाव होते हुए कीमत फिर से बढ़ जायेगी.
डॉ उरांव पेट्रोल-डीजल की कीमत और महंगाई में वृद्धि के खिलाफ राजभवन के समक्ष आयोजित कांग्रेस कार्यकर्ताओं के धरना प्रदर्शन में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि पेट्रोलियम मंत्री के इस बयान में कोई सच्चाई नहीं है कि सर्दियों में पेट्रोल-डीजल की खपत बढ़ जाने के कारण कीमत बढ़ जाती है. यह बयान पांच राज्यों में होनेवाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर ही आया है. पूरे देश में बढ़ती महंगाई के खिलाफ जनाक्रोश है. केंद्रीय मंत्री ने केवल राजनीतिक फायदे के लिए बयान दिया है.
डॉ उरांव ने कहा कि पेट्रोल-डीजल की कीमत नियंत्रित करना केंद्र सरकार की जिम्मेवारी है. लेकिन, जनविरोधी सरकार अपने पूंजीपति मित्रों को सहयता पहुंचाने के लिए आंखें बंद कर बैठी है.कांग्रेस शासनकाल में लोगों की आमदनी बढ़ाने के साथ ही महंगाई पर लगाम रखी जाती थी. लेकिन, मोदी सरकार किसानों, मजदूरों समेत आम लोगों के विरुद्ध फैसले ले रही है.
पेट्रोल-डीजल की कीमत पूरे देश की अर्थव्यवस्था को प्रभावित करती है. इसके कारण अन्य आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में भी इजाफा होता है. डीजल का उपयोग किसान भी करते हैं. ऐसे में कृषि उत्पादन का लागत बढ़ जायेगी. अनाज भी महंगा हो जायेगा. ग्रामीण जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में आयोजित प्रदर्शन के बाद ज्ञापन भी सौंपा गया. जिला ग्रामीण कांग्रेस के अध्यक्ष सुरेश बैठा के नेतृत्व में राष्ट्रपति के नाम उपायुक्त रांची को ज्ञापन देकर पेट्रोल, डीजल व रसोई गैस की कीमत कम करने की मांग की.
पार्टी प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे ने बताया कि पेट्रोल-डीजल के मूल्य में बढ़ोतरी के खिलाफ पूरे राज्य में चरणबद्ध आंदोलन चलाया जा रहा है. धन्यवाद ज्ञापन मदन महतो ने किया. प्रदर्शन में अनादि ब्रह्म, विनय सिन्हा दीपू, अमूल्य नीरज खलखो, जगदीश साहू, सलीम खान, निरंजन पासवान, गुंजन सिंह, नेली नाथन, अमिताभ रंजन, जीतेंद्र त्रिवेदी, गुलजार अहमद, मदन महतो, मेरी तिर्की, बेलस तिर्की, सतीश पाॅल मुंजनी, बिनोद मुंडा, संजर खान, शिव उरांव, राजेश सिंह मिंटू, बलराम साहु, तुलसी, रश्मि पिंगुवा, प्रिंस बट्ट, निरंजन पासवान, गौरी शंकर, अशोक महतो समेत अन्य शामिल थे.
Posted by: Pritish Sahay