रांची : छोटानागपुर टैक्सी व टेंपो चालक संघ की बैठक अरगोड़ा ऑटो स्टैंड में संघ के संरक्षक शमीम अख्तर की अध्यक्षता में हुई. इसमें परिवहन विभाग के थ्री प्लस वन सवारी लेकर चलने पर भाड़ा अधिक लेने पर यात्रियों से आये दिन हो रहे बकझक को देखते हुए भाड़ा तय किया गया. 12 नवंबर से लागू किया जायेगा.
अरगोड़ा से बिग बाजार- 15 रुपये, अरगोड़ा से अशोक नगर, हज हाउस, कडरू पेट्रोल पंप- 10 रुपये, डोरंडा हाइकोर्ट से सुजाता- 10 रुपये, डोरंडा हाइकोर्ट से सिरमटोली, बहुबाजार- 15 रुपये, डोरंडा हाइकोर्ट से टैक्सी स्टैंड, चर्च रोड काली मंदिर, कर्बला चौक- 20 रुपये, चर्च रोड काली मंदिर से बहुबाजार, सिरमटोली, सुजाता- 10 रुपये, चर्च रोड काली मंदिर से ओवरब्रिज, बिग बाजार, राजेंद्र चौक, हाइकोर्ट, एजी मोड़, मेकन गेट- 15 रुपये, नामकुम से दुर्गा सोरेन चौक, लोवाडीह, मौलाना आजाद कॉलोनी- 10 रुपये, नामकुम से कांटाटोली, डंगरा टोली- 15 रुपये, नामकुम से मिशन चौक व सदर अस्पताल- 20 रुपये
मेन रोड से प्लाजा चौक- 10 रुपये, मेन रोड से डिस्टलरी पुल, प्रभात खबर गली, कोकर बाजार व कोकर चौक- 15 रुपये, सदर अस्पताल से खेलगांव मोड़, बूटी मोड़- 20 रुपये, बूटी मोड़ से खेलगांव, दीपाटोली- 10 रुपये, बूटी मोड़ से कोकर- 15 रुपये , बूटी मोड़ से लालपुर- 20 रुपये, बूटी मोड़ से मेन रोड- 20 रुपये, कांटाटोली से सुजाता चौक- 10 रुपये, कांटाटोली से ओवरब्रिज, बिग बाजार, राजेंद्र चौक, हाइकोर्ट, एजी मोड़, मेकन गेट- 15 रुपये.
posted by : sameer oraon