Petrol Diesel Price In Jharkhand रांची : धनबाद में पेट्रोल के बाद डीजल की कीमत ने भी शतक लगा दिया है. यहां रविवार को डीजल की कीमत प्रति लीटर 100.06 रुपये रही. शनिवार को पेट्रोल के मूल्य ने शतक का आंकड़ा पार किया था. रविवार को एक बार फिर पेट्रोल में 33 पैसे का उछाल आया और यह 100.47 रुपये हो गया.
पेट्रोल और डीजल के मूल्य में लगातार हो रही वृद्धि ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. आम हो या खास, सभी महंगाई की मार झेलने को विवश हैं. जनवरी 2021 से अब तक डीजल की कीमत में लगभग 16 रुपये का उछाल आया है. जनवरी में धनबाद में डीजल की कीमत 84.18 रुपये प्रति लीटर थी.
जानकारी के अनुसार शनिवार को सबसे महंगा पेट्रोल गढ़वा में बिका जबकि सबसे सस्ता खूंटी में. यहां कीमत क्रमश: 102.50 रुपए और 99.84 रुपए रही. इतना ही राज्य के 10 जिलों में डीजल की कीमत भी 100 के पार चली गई है।
रांची 100.25
बोकारो 100.16
चतरा 101.27
धनबाद 100.02
दुमका 100.03
गढ़वा 102.50
गिरीडीह 100.57
गोड्डा 100.79
गुमला 100.91
हजारीबाग 101.29
जामताड़ा 100.36
कोडरमा 100.68
लातेहार 101.17
लोहरदगा 100.84
पाकुड़ 100.74
पलामू 101.80
रामगढ़ 100.45
साहिबगंज 101.17
सरायकेला 100.03
सिमडेगा 100.58
प सिंहभूम 101.16
माह पेट्रोल डीजल
जनवरी 84.88 84.18
फरवरी 88.60 88.78
मार्च 88.61 88.12
अप्रैल 88.14 88.09
मई 90.12 90.78
जून 94.09 93.82
जुलाई 96.76 94.86
अगस्त 96.73 93.77
सितंबर 96.65 95.14
धनबाद. पेट्रोल की कीमत 100 पार होने पर रविवार को कुछ युवाओं ने अनोखे ढंग से अपना विरोध दर्ज कराया. युवा एक हाथ में बल्ला और दूसरे हाथ में मिठाई लेकर पेट्रोल पंप पहुंचे और वहां तेल भरा रहे लोगों का मुंह मीठा कराया. रणधीर वर्मा चौक पहुंचकर युवाओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सांसद पशुपतिनाथ सिंह व विपक्ष के नेताओं की तस्वीर का प्रतीकात्मक रूप से मुंह मीठा कराया. नेतृत्व शशि पांडेय कर रहे थे. कहा कि जब मोदी जी मुख्यमंत्री थे, तो कहा करते थे कि तत्कालीन केंद्र सरकार ने दाम बढ़ाये हैं. अब ठीकरा दूसरों पर फोड़ रहे हैं. मौके पर नीरज पाठक, राकेश झा, मनीष कुमार, लवकुश, काजल, अमित, मनोज, मुरारी, विनीत आदि मौजूद थे.
Posted by : Sameer Oraon