शतक के करीब पहुंचा धनबाद में पेट्रोल और डीजल की कीमत, जानें झारखंड के अन्य जिलों का हाल

धनबाद में पेट्रोल और डीजल शतक बनाने के करीब पहुंच चुका है. पेट्रोलियम की कीमत लगातार बढ़ रही है. इसका सीधा असर बाजार पर पड़ रहा है. तो वहीं झारखंड के अन्य शहरों का भी यही हाल है. धनबाद के अलावा भी में अन्य जिलों में तेल के दाम बढ़ गये हैं, आईये जानते हैं राज्य के बड़े शहरों की स्थिति

By Prabhat Khabar News Desk | October 9, 2021 2:02 PM

Petrol Diesel Price In Jharkhand Today, Petrol Diesel Rate In Dhanbad धनबाद : धनबाद में पेट्रोल और डीजल शतक बनाने को बेताब है. पेट्रोलियम की कीमत लगातार बढ़ रही है. इसका सीधा असर बाजार पर पड़ रहा है. अब पेट्रोल की कीमत 98.01 रुपये प्रति लीटर, तो डीजल की 97.15 रुपये प्रति लीटर पहुंच गयी है.

नयी कीमत शनिवार की सुबह छह बजे से लागू होगी. पेट्रोल में 28 पैसे और डीजल में 36 पैसे की वृद्धि की गयी है, जबकि पिछले एक माह में पेट्रोल में 1.76 रुपये प्रति लीटर और डीजल में 3.53 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि हो गयी है.

वहीं अगर राज्य के अन्य शहरों की बात करें तो आज दिन शनिवार को झारखंड की राजधानी रांची सहित बोकारो, धनबाद और जमशेदपुर में तेल की कीमतें फिर से बढ़ी हैं. रांची में आज पेट्रोल 98.38 रुपये प्रति लीटर और डीजल 97.61 रुपये प्रति लीटर की कीमत पर बिक रहा है.

तो वहीं बोकारो में पेट्रोल 98.62 रुपये प्रति लीटर एवं डीजल 97.84 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है. इसके अलावा जमशेदपुर में पेट्रोल 98.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल 97.52 रुपये प्रति लीटर की कीमत के भाव पर बिक रहा है.

नौ सितंबर को पेट्रोल की कीमत 96.14 रुपये और डीजल की 93.62 रुपये प्रति लीटर थी.
कीमत पर एक नजर

ितथि पेट्रोल डीजल

01 सितंबर 96.25 93.62

10 सितंबर 96.14 93.48

20 सितंबर 96.14 93.48

30 सितंबर 96.50 94.80

09 अक्तूबर 98.01 97.15

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version