रांची : झारखंड में पेट्रोल डीजल की वृद्धि लगातार जारी है, तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के भाव में लगातार 9वें दिन बढ़ोतरी कर दी है. 137 दिन के विराम के बाद तेल कंपनियों ने 22 मार्च से ही तेल की कीमतों में वृद्धि करनी शुरू कर दी थी जो आज तक बदस्तूर जारी है.
आज भी राजधानी रांची में पेट्रोल और डीजल की कीमत में क्रमशः 81 और 84 पैसे की वृद्धि की गयी है, जिससे पेट्रोल की कीमत जहां 104.22 रुपये प्रति लीटर हो गयी को वहीं डीजल भी 97.42 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया. आपको बता दें कि कल भी पेट्रोल की कीमतों में 82 पैसे तो वहीं डीजल की कीमतों में 73 पैसे की बढ़ोतरी की गयी थी. वहीं मंगलवार से पेट्रोल कीमत में 5.70 रुपये तो डीजल के मूल्य में 5.86 रुपये की वृद्धि हो गयी है.
22 मार्च के बाद केवल 24 मार्च ही ऐसा दिन था जहां पेट्रोल डीजल के दाम स्थिर थे जिससे आम लोगों ने राहत की सांस ली थी. लेकिन उसके बाद से तेल के दाम रूकने का नाम ही नहीं ले रहा. ज्ञात हो कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत 20 मार्च को 112 रुपये प्रति पहुंच गयी थी जिसके बाद से ही तेल की कीमतों में आग लगी हुई है, कयास तो ये लगाए जा रहे हैं अगामी कुछ दिनों में 10 से 15 रुपये की बढ़ोतरी हो सकती है
ऑयल मार्केटिंग कंपनियां सुबह 6 बजे ही नये भाव जारी कर देती हैं. कंपनी की वेबसाइट associates.indianoil.co.in/PumpLocator/ और SMS के जरिए अपने शहर में पेट्रोल डीजल की लेटेस्ट कीमतें चेक कर सकते हैं. एसएमएस के जरिए घर बैठे अपने शहर के पेट्रोल व डीजल के रेट जानने के लिए आपको मोबाइल पर RSP <डीलर कोड> लिखकर 9224992249 पर मैसेज करना होगा. हर शहर का कोड अलग है. शहर के कोड जानने के लिए इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.
Posted By: Sameer Oraon