Petrol Price In Jharkhand: पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा समेत कई जिलों में घटी पेट्रोल की कीमत, जानें अपने शहर का हाल

Petrol Price In Jharkhand : झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा, हजारीबाग समेत कई जिलों में पेट्रोल की कीमत कम हो गयी है. सबसे अधिक कीमत पलामू और गढ़वा में देखने को मिली है.

By Sameer Oraon | January 7, 2025 9:17 AM
an image

रांची : सरकारी तेल कंपनियों ने 7 जनवरी के पेट्रोल का रेट जारी कर दिया है. अगर आप भी अपने शहर का हाल जानना चाहते हैं कि ये खबर आपके लिए बड़े काम की है. क्योंकि हम आपको सभी शहरों के पेट्रोल की कीमत से रू-ब-रू करायेंगे. गुड रिटर्न्स डॉट इन की मानें तो पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा, कोडरमा, हजारीबाग समेत कई जिलों में आज पेट्रोल की कीमतों में गिरावट आयी है. पश्चिमी सिंहभूम में जहां आज पेट्रोल की कीमत 98.32 रुपये है.

रांची में कल के ही रेट पर मिलेगा पेट्रोल

सिमडेगा में पेट्रोल की कीमत आज 98.86 तो सरायकेला में 97.80 रुपये है. वहीं राज्य की राजधानी रांची में 97.86 है. सबसे अधिक कीमत पलामू और गढ़वा में देखने को मिली है. यहां कीमत 99.60 रुपये है. इसके अलावा लातेहार में 99.10 और चतरा में 99.33 रुपये है. उपराजधानी दुमका में 98.56 रुपये है तो वहीं देवघर में 97.68 रुपये हैं.

कहां कितनी है कीमत

  • बोकारो 98.22 रुपये
  • चतरा 99.33 रुपये
  • देवघर 97.68 रुपये
  • धनबाद 98.17 रुपये
  • दुमका 98.56 रुपये
  • पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) 98.03 रुपये
  • गढ़वा 99.60 रुपये
  • गिरिडीह 98.79 रुपये
  • गोड्डा 98.33 रुपये
  • गुमला 98.92 रुपये
  • हजारीबाग 98.50 रुपये
  • जामताड़ा 98.44 रुपये
  • खूंटी 97.92 रुपये
  • कोडरमा 98.54 रुपये
  • लातेहार 99.10 रुपये
  • लोहरदगा 98.75 रुपये
  • पाकुड़ 99.03 रुपये
  • पलामू 99.60 रुपये
  • रामगढ़ 98.42 रुपये
  • रांची 97.86 रुपये
  • साहिबगंज 99.30 रुपये
  • सरायकेला-खरसावां 97.80 रुपये
  • सिमडेगा 98.86 रुपये
  • पश्चिमी सिंहभूम (चाईबासा) 98.32 रुपये

Also Read: Petrol Diesel: पेट्रोल-डीजल का बढ़ गया भाव? चेक करे अपने शहर का दाम

Exit mobile version