19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Petrol Price Today : रांची में पेट्रोल की कीमत 75 के पार, डीजल की कीमतों में भी लगी आग

petrol prices crossed rs 75 per liter in ranchi, diesel prices : रांची/नयी दिल्ली : लॉकडाउन खुलने के बाद झारखंड में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आग लग गयी है. पेट्रोल की कीमतें 75 रुपये के पार हो गयी हैं, तो डीजल की कीमतों में भी बेतहाशा वृद्धि हुई है. सोमवार (15 जून, 2020) को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में हुई वृद्धि के बाद राजधानी में पेट्रोल की कीमतें प्रति लीटर 75.19 रुपये हो गयी है, तो डीजल की कीमतें 71.11 रुपये प्रति लीटर हो गयी है.

रांची/नयी दिल्ली : लॉकडाउन खुलने के बाद झारखंड में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आग लग गयी है. पेट्रोल की कीमतें 75 रुपये के पार हो गयी हैं, तो डीजल की कीमतों में भी बेतहाशा वृद्धि हुई है. सोमवार (15 जून, 2020) को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में हुई वृद्धि के बाद राजधानी में पेट्रोल की कीमतें प्रति लीटर 75.19 रुपये हो गयी है, तो डीजल की कीमतें 71.11 रुपये प्रति लीटर हो गयी है.

लॉकडाउन खुलने के बाद नौ दिन में डीजल 4.91 रुपये तक महंगी हो गयी है, तो पेट्रोल की कीमतों में 3.83 रुपये की बढ़ोतरी हो चुकी है. तेल कंपनियों ने सोमवार (15 जून, 2020) को लगातार नौवें दिन पेट्रोल, डीजल के दाम में उनकी लागत के मुताबिक समायोजन करते हुए वृद्धि की है.

Also Read: नक्सलियों के खिलाफ गुमला पुलिस और सीआरपीएफ का सर्च ऑपरेशन, एसपी ने कहा- गोली से बचना है, तो करें सरेंडर

सोमवार को पेट्रोल के दाम 48 पैसे और डीजल के दाम 23 पैसे प्रति लीटर बढ़ा दिये गये. रांची में पेट्रोल 37 पैसे महंगा हुआ है, तो डीजल 56 पैसे. इससे पहले लगातार 82 दिन तक इन दोनों ईंधनों के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया था.

इस वृद्धि के बाद दिल्ली में पेट्रोल का दाम 75.78 रुपये से बढ़कर 76.26 रुपये प्रति लीटर और डीजल का दाम 74.03 रुपये से बढ़कर 74.26 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया. तेल विपणन कंपनियों द्वारा जारी मूल्य अधिसूचना में यह जानकारी दी गयी है.

इसमें कहा गया है कि ईंधनों के दाम पूरे देश में एक साथ बढ़ाये गये हैं, लेकिन राज्यों में इन पर लगने वाले बिक्री कर अथवा मूल्य वर्धित कर (वैट) की दर अलग होने से यह वृद्धि अलग-अलग हो सकती है.

तेल कंपनियों द्वारा सात जून, 2020 को इन ईंधनों के दाम में दैनिक संशोधन, समायोजन की पुन: शुरुआत करने के बाद यह लगातार नौंवा दिन है, जब इनके दाम बढ़ाये गये हैं. लगातार नौ दिन की वृद्धि के बाद पेट्रोल के दाम में पांच रुपये और डीजल के दाम में 4.87 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि हो चुकी है.

Also Read: रांची : रिम्स के ऑपरेशन थियेटर है वर्ल्ड क्लास के, निदेशक ने कहा, निजी प्रैक्टिस बंद करें डॉक्टरा, नहीं तो होगी कार्रवाई,

सरकार ने मार्च, 2020 के मध्यम में पेट्रोल, डीजल पर उत्पाद शुल्क में वृद्धि की थी, तब से दोनों ईंधनों के दाम में घट-बढ़ रुकी हुई थी. इस दौरान सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों इंडियन आयल कॉर्पोरेशन (आइओसी), भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल), हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) ने उत्पाद शुल्क वृद्धि को ग्राहकों पर डालने के बजाय अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में आने वाली गिरावट के साथ उसका समायोजन किया. इससे दाम स्थिर रहे.

उल्लेखनीय है कि रांची में जून के महीने में डीजल की यह अधिकतम कीमत है. 6 जून, 2020 को डीजल की कीमत 66.20 रुपये थी, जबकि पेट्रोल की इस दिन 71.36 रुपये प्रति लीटर बिक रहा था.

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें