रांची : झारखंड पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर प्रोत्साहन पैकेज की मांग की है. एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक सिंह ने कहा कि लॉकडाउन के कारण राज्य में पेट्रोल और डीजल की बिक्री क्रमश: 40 फीसदी और 20 फीसदी हो गयी है. इन विषम परिस्थिति में भी पंप कर्मी सेवा दे रहे हैं. बिक्री कम होने के बाद भी डीलर किसी तरह मार्च महीने का खर्च, कर्मचारियों का वेतन दे रहे हैं.
ऐसे में सरकार यदि प्रोत्साहन पैकेज की घोषणा नहीं करती है, तो कई पेट्रोल पंप बंद हो जायेंगे. एसोसिएशन ने कहा है कि सरकारी विभागों में पहले की गयी तेल की आपूर्ति के एवज में करोड़ों रुपये बाकी हैं. तत्काल इसका भुगतान कराया जाये. साथ ही लॉकडाउन में बिजली का फिक्स चार्ज माफ करने, पंप परिसर को रोजाना सेनिटाइज करने, पंप कर्मियों को उचित सम्मान राशि देने के साथ ही सेनिटाइजर, मास्क और पीपीइ किट उचित कीमत पर उपलब्ध की मांग की गयी है. इसके अलावा तेल पर लागू वैट की दर घटायी जाये.