16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अप्रैल में पेट्रोल की बिक्री घट कर हुई 2.10 करोड़ लीटर, डीजल भी बिक्री में भी कमी

रांची समेत पूरे झारखंड में लॉकडाउन के कारण अप्रैल में पेट्रोल और डीजल की खपत में भारी गिरावट आयी है. पिछले साल के मुकाबले अप्रैल में पेट्रोल में लगभग 62.29% और डीजल में लगभग 70.66% की कमी हुई है.

रांची : रांची समेत पूरे झारखंड में लॉकडाउन के कारण अप्रैल में पेट्रोल और डीजल की खपत में भारी गिरावट आयी है. पिछले साल के मुकाबले अप्रैल में पेट्रोल में लगभग 62.29% और डीजल में लगभग 70.66% की कमी हुई है. लॉकडाउन की वजह से अति आवश्यक सेवा वाले वाहन ही चल रहे थे, अन्य वाहन पूरी तरह से बंद थे. इस कारण बिक्री पूरी तरह से घट गयी है. पेट्रोल पंप संचालक काफी परेशान हैं. तेल कंपनियों के अनुसार, झारखंड में पेट्रोल और डीजल की बिक्री में गिरावट का असर यह है कि 2019 में पेट्रोल की बिक्री 5.57 करोड़ लीटर हुई थी. वहीं, अप्रैल 2020 में बिक्री घट कर 2.10 करोड़ लीटर रह गयी है. 2019 में डीजल की बिक्री लगभग 15 करोड़ लीटर हुई थी. अप्रैल 2020 में बिक्री घट कर 4.40 करोड़ लीटर रह गयी है. रांची में पेट्रोल 71.24 रुपये प्रति लीटर और डीजल 66.07 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.डीजल की बिक्री में और गिरावट आयेगी झारखंड पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक सिंह और प्रवक्ता प्रमोद कुमार ने कहा कि पेट्रोल-डीजल पर 2.50 रुपये प्रति लीटर मिल रहे रिबेट को झारखंड सरकार द्वारा खत्म करने से नुकसान होगा. इस वृद्धि के बाद झारखंड में डीजल की कीमत उत्तर प्रदेश से 1.80 रुपये प्रति लीटर और पश्चिम बंगाल से 50 पैसे प्रति लीटर महंगी हो जायेगी. इससे डीजल की बिक्री में और गिरावट आयेगी. अधिकांश ट्रकें उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल से ही तेल भरायेंगी. इसका नुकसान झारखंड को होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें