Ranchi University : पीजी रेगुलर व वोकेशनल परीक्षा 27 से
रांची विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा एमए, एमएससी, एमकॉम सेमेस्टर-02 सीबीसीएस (सत्र 2023-25) रेगुलर व वोकेशनल कोर्स की परीक्षा 27 नवंबर 2024 से लेने का निर्णय लिया है.
रांची (विशेष संवाददाता). रांची विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा एमए, एमएससी, एमकॉम सेमेस्टर-02 सीबीसीएस (सत्र 2023-25) रेगुलर व वोकेशनल कोर्स की परीक्षा 27 नवंबर 2024 से लेने का निर्णय लिया है. वोकेशनल की परीक्षा 27 नवंबर से 13 दिसंबर 2024 तक तथा रेगुलर कोर्स की परीक्षा 27 नवंबर से पांच दिसंबर 2024 तक होगी. रेगुलर व वोकेशनल परीक्षा के लिए 20 केंद्र बनाये गये हैं. परीक्षा दिन के एक बजे से अपराह्न चार बजे तक होगी.
बीएससी बेसिक व पोस्ट बेसिक नर्सिंग परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि तय
रांची विवि प्रशासन ने बीएससी बेसिक नर्सिंग सेमेस्टर-01 (सत्र 2022-260 तथा बीएससी पोस्ट बेसिक नर्सिंग प्रथम वर्ष (सत्र 2022-24) वार्षिक परीक्षा के लिए फॉर्म भरने की तिथि तय कर दी है. बिना विलंब शुल्क के फॉर्म 21 नवंबर से 27 नवंबर 2024 तक तथा विलंब शुल्क 400 रुपये के साथ फॉर्म 28 नवंबर से 30 नवंबर 2024 तक भरे जायेंगे. बीएससी बेसिक नर्सिंग सॉफ्टवेयर-01 (सत्र 2022-26) के लिए प्रति विद्यार्थी शुल्क 1450 रुपये तथा बीएससी पोस्ट बेसिक नर्सिंग प्रथम वर्ष सत्र 2022-24) के लिए परीक्षा शुल्क 1550 रुपये निर्धारित किये गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है