पीजी सेमेस्टर-04 की परीक्षा तिथि में हुआ बदलाव, अब 10 जून से होगी
रांची विश्वविद्यालय प्रशासन ने अंतत: एमए/एमएससी/एमकॉम सेमेस्टर-04 (सत्र 2022-24) की परीक्षा तिथि में बदलाव कर दिया है. अब यह परीक्षा 10 जून 2024 से आरंभ होगी.
रांची (विशेष संवाददाता). रांची विश्वविद्यालय प्रशासन ने अंतत: एमए/एमएससी/एमकॉम सेमेस्टर-04 (सत्र 2022-24) की परीक्षा तिथि में बदलाव कर दिया है. अब यह परीक्षा 10 जून 2024 से आरंभ होगी. पूर्व में यह परीक्षा 28 मई 2024 से होनेवाली थी. विवि प्रशासन ने संशोधित परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है. इसके तहत एमए/एमएससी/एमकॉम वोकेशनल सीबीसीएस सेमेस्टर-04 (सत्र 2022-24) की परीक्षा 10 जून से 24 जून 2024 तक होगी. परीक्षा दिन के एक बजे से अपराह्न चार बजे तक होगी. इसके अलावा एमए/एमएससी/एकॉम सीबीसीएस सेमेस्टर-04 (सत्र 2022-24) रेगुलेर विषय की परीक्षा भी 10 जून से 14 जून 2024 तक होगी. परीक्षा का समय दिन के एक बजे से अपराह्न चार बजे निर्धारित किया गया है. विवि द्वारा एमए/एमएससी/एमकॉम सेमेस्टर-01 सीबीसीएस (सत्र 2023-25) की परीक्षा 22 मई से आरंभ हो गयी है. मालूम हो कि विद्यार्थियों ने सिलेबस पूरा नहीं होने तथा मिड सेमेस्टर परीक्षा सहित प्रोजेक्ट, डिजर्टेशन आदि को लेकर के कारण 28 मई से आरंभ होनेवाली परीक्षा तिथि बदलने की मांग की थी. इसे लेकर आजसू के सदस्यों ने भी विवि का घेराव किया था. विवि प्रशासन परीक्षा तिथि नहीं बदलने पर अड़ा था. बुधवार को पुन: आजसू के विवि अध्यक्ष अभिषेक शुक्ला के नेतृत्व में आजसू के सदस्यों व पीजी के विद्यार्थी विवि मुख्यालय पहुंचे तथा तिथि बदलने की मांग की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है