पेयजल और शौचालय के लिए भटक रहे पीजी के विद्यार्थी, रांची विवि प्रशासन से व्यवस्था सुधारने की मांग

रांची विवि अंतर्गत कई पीजी विभागों में विद्यार्थियों को पेयजल और शौचालय के लिए भटकना पड़ रहा है. विवि प्रशासन को इसकी कई बार जानकारी दी गयी, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | April 19, 2024 7:56 PM

रांची (विशेष संवाददाता). रांची विवि अंतर्गत कई पीजी विभागों में विद्यार्थियों को पेयजल और शौचालय के लिए भटकना पड़ रहा है. विवि प्रशासन को इसकी कई बार जानकारी दी गयी, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया गया. यह आरोप आजसू के सदस्यों ने लगाया है. इसी मुद्दे को लेकर फिर शुक्रवार को अभिषेक शुक्ला के नेतृत्व में सदस्यों व विद्यार्थियों ने रांची विवि के कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा तथा सीसीडीसी डॉ पीके झा को ज्ञापन सौंपा.

बढ़ती गरमी के बीच परेशान रहते हैं विद्यार्थी

श्री शुक्ला ने कहा है कि बढ़ती गरमी के बीच विद्यार्थी परेशान रहते हैं. कई विभागाध्यक्ष भी उनकी परेशानियों को दूर करने में अपनी रुचि नहीं दिखा रहे हैं. विद्यार्थी अपनी परेशानियों को लेकर विवि मुख्यालय आते हैं, लेकिन अधिकारी बैठक करने की बात कह कर घंटों इंतजार कराते हैं. दूसरी ओर विवि मुख्यालय में अब तक विद्यार्थियों के लिए प्रतीक्षालय का निर्माण भी नहीं कराया गया है. बाहर से आये विद्यार्थी मुख्यालय परिसर में ही भटकते रहते हैं.

पेयजल मशीन लगाने और शौचालय निर्माण का आदेश

आजसू की शिकायत के बाद कुलपति ने तत्काल सीसीडीसी को अपने चैंबर में बुलाकर विद्याथियों की समस्याओं को दूर करने का निर्देश दिया. सीसीडीसी को शुद्ध पेयजल की दो मशीन लगाने और दो शौचालय का निर्माण शीघ्र कराने के लिए कहा. सीसीडीसी ने आश्वासन दिया है कि तय समय सीमा में सभी समस्याओं को दूर कर दिया जायेगा. ज्ञापन सौंपनेवालों में रौशन नायक, मंजीत कुमार, प्रियांशु शर्मा और विशाल कुमार यादव आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version