रांची. एक्सआइएसएस रांची में सत्र 2025-27 के लिए पीजीडीएम कोर्सों में आवेदन की प्रक्रिया जारी है. वर्तमान में कैट-2024 के सफल अभ्यर्थियों के लिए ग्रुप डिस्कशन और पर्सनल इंटरव्यू होगा. सफल अभ्यर्थी 28 जनवरी तक आवेदन कर सकेंगे. संस्थान में जेनरल कैटेगरी के अभ्यर्थियों के लिए ग्रेजुएशन में 50 प्रतिशत और एसटी व एससी के लिए 45 प्रतिशत अंक का मानदंड तय किया गया है. जबकि, चयन प्रक्रिया के दौरान अभ्यर्थी के शैक्षणिक रिकॉर्ड पर 20 प्रतिशत, एंट्रेंस टेस्ट के परफॉर्मेंस पर 40 प्रतिशत, ग्रुप डिस्कशन पर 10 प्रतिशत वेटेज, पर्सनल इंटरव्यू पर 25 प्रतिशत और एक्स्ट्रा-करिकुलर एक्टिविटी पर पांच प्रतिशत का वेटेज तय किया गया है. मेधा सूची के आधार पर जीडी और पीआइ मार्च 2025 के दूसरे सप्ताह में होगा. इसमें चिह्नित होने वाले अभ्यर्थियों को संस्थान के फिजिकल इंटरव्यू में शामिल किया जायेगा.
चार पीजीडीएम कोर्स में कुल 315 सीटें
संस्थान में सत्र 2025-27 के लिए ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट (एचआरएम), रूरल मैनेजमेंट (आरएम), फाइनेंशियल मैनेजमेंट और मार्केटिंग मैनेजमेंट के पीजीडीएम कोर्स की कुल 315 सीटें तय है. इसमें सर्वाधिक सीटें ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट (एचआरएम) की 120 सीटें, रूरल मैनेजमेंट (आरएम) में 75 सीटें हैं. वहीं, फाइनेंशियल मैनेजमेंट और मार्केटिंग मैनेजमेंट की 60-60 सीटों पर नामांकन की प्रक्रिया पूरी की जायेगी.जैट और सीमैट के अभ्यर्थी भी कर सकेंगे आवेदन
नामांकन प्रक्रिया के दौरान जैट-2025 और सीमैट-2025 के सफल अभ्यर्थियों को भी नामांकन का अवसर मिलेगा. वैसे अभ्यर्थी जो इन प्रवेश परीक्षा में शामिल हो रहे है, वे भी आवेदन कर सकते हैं. रिजल्ट के बाद सफल विद्यार्थियों के लिए दूसरे चरण का नामांकन व चयन प्रक्रिया शुरू की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है