18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में बनेगा फार्मा पार्क , जानें कैसी होगी फार्मा पार्क की व्यवस्था और क्यों हो रहा है इसका निर्माण

प्रस्तावित फार्मा पार्क में दवा कंपनियों को प्लॉट आवंटित किये जायेंगे. इसमें माइक्रो के लिए 29, स्मॉल के लिए 14, मीडियम के लिए सात और लार्ज कंपनी के लिए चार प्लॉट चिह्नित किये गये हैं.

Pharma Park Jharkhand News रांची : झारखंड में फार्मा पार्क बनेगा. रांची के चान्हो प्रखंड स्थित बरहे गांव में इसके लिए 50 एकड़ भूमि चयनित की गयी है. वहां औद्योगिक क्षेत्र विकसित कर फार्मा उद्योग विकसित किया जायेगा. उद्योग विभाग ने इससे संबंधित प्रस्ताव तैयार कर राज्य प्राधिकृत समिति की मंजूरी के लिए भेजा है.

पार्क में होंगे चार तरह के प्लॉट :

प्रस्तावित फार्मा पार्क में दवा कंपनियों को प्लॉट आवंटित किये जायेंगे. इसमें माइक्रो के लिए 29, स्मॉल के लिए 14, मीडियम के लिए सात और लार्ज कंपनी के लिए चार प्लॉट चिह्नित किये गये हैं.

इसके अलावा फार्मा पार्क में सड़क, बैंक, पोस्ट अॉफिस, प्रशासनिक भवन, कैंटीन, क्रेच की व्यवस्था भी होगी. प्रस्तावित पार्क में 1.59 एकड़ में ओपन स्पेस छोड़ा गया है. वहां दवा बनाने, रिसर्च करने, नयी दवा की खोज करने, क्लिनिकल डाटा मैनेजमेंट की व्यवस्था भी होगी.

दवा निर्माताओं को मिलेगी छूट :

फार्मा पार्क में दवा निर्माताओं को उद्योग लगाने पर कई तरह की छूट का प्रावधान राज्य सरकार की ओर से किया गया है. इसमें परियोजना निवेश पर 20 प्रतिशत तक की सब्सिडी दी जायेगी. स्टांप ड्यूटी व रजिस्ट्रेशन पर 100 प्रतिशत की छूट, क्वालिटी सर्टिफिकेशन पर 10 लाख रुपये तक की सहायता देने का प्रावधान किया गया है. पेटेंट रजिस्ट्रेशन कराने पर भी 10 लाख रुपये तक की छूट दी जायेगी. इसके अलावा जीएसटी अनुदान के रूप में 75 से 80 प्रतिशत तक की छूट के साथ पांच फीसदी इंटरेस्ट सब्सिडी भी प्रदान की जायेगी.

दवा के कारोबार में एक प्रतिशत ही है राज्य की हिस्सेदारी

दवा के कारोबार में लगातार हो रही वृद्धि के मद्देनजर राज्य सरकार फार्मा पार्क का निर्माण कर रही है. फिलहाल, पूरे देश के दवा के कारोबार में झारखंड की हिस्सेदारी केवल एक प्रतिशत है. वहीं, पूर्वी भारत में झारखंड की हिस्सेदारी पांच प्रतिशत तक है. झारखंड में दवा कारोबार में एंटी डायबिटिक दवा के मार्केट में ग्रोथ रेट 25 प्रतिशत तक है. एंटी इंफेक्शन का ग्रोथ रेट 12 प्रतिशत, गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल का 17 प्रतिशत, कार्डियक का 18 प्रतिशत, रेस्पाइरेटरी का 11 प्रतिशत, पेन का 16 प्रतिशत, विटामिन, न्यूरो और गायनिक का 13-13 प्रतिशत तथा डर्मा का ग्रोथ रेट 14 प्रतिशत तक है.

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें