रांची. रांची यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन (रूटा) के एक प्रतिनिधिमंडल ने अध्यक्ष डॉ उमेश कुमार के नेतृत्व में सोमवार को उच्च एवं तकनीकी शिक्षा निदेशक राम निवास यादव से मुलाकात की. प्रतिनिधिमंडल ने निदेशक को शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं के साथ-साथ 69 शिक्षकों को पीएचडी इंक्रीमेंट से वंचित रखने की जानकारी दी. शिक्षकों ने बताया कि इससे संबंधित प्रस्ताव 16 दिसंबर 2023 को विवि द्वारा वांछित प्रपत्र में भर कर उच्च शिक्षा विभाग को भेज दिया है. निदेशक ने शिक्षकों से कहा कि जो भी आपत्ति है, उसको स्पष्ट करते हुए समस्या का समाधान यथाशीघ्र कर दिया जायेगा. इस पर निदेशक ने संबंधित उपनिदेशक को बुलाकर पूरी जानकारी हासिल की तथा इस पर त्वरित कार्यवाही करने का निर्देश दिया. निदेशक ने शिक्षकों को आश्वस्त किया कि वे दो दिनों में विवि को पत्र भेज कर कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए लिखेंगे. प्रतिनिधिमंडल में संयोजक डॉ कंजीव लोचन, महासचिव डॉ सीमा प्रसाद, उपाध्यक्ष डॉ आनंद कुमार ठाकुर, अनुजा विवेक, कोषाध्यक्ष डॉ अवध बिहारी महतो आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है