16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएचइडी नहीं ले रहा हैंडओवर, परेशानी

बुढ़मू में लगा वाटर फिल्टर प्लांट बंद होने के कगार पर है.

प्रतिनिधि, बुढ़मू. बुढ़मू, बाड़े, ठाकुरगांव और गुरूगांई पंचायत की ग्राम जल स्वच्छता समिति द्वारा हैंडओवर लेने से इंकार करने के बाद, बुढ़मू में लगा वाटर फिल्टर प्लांट बंद होने के कगार पर है. चारों पंचायत के हजारों ग्रामीणों को दो माह से सप्लाई पानी नहीं मिल रहा है. जानकारी के अनुसार बुढ़मू में 33 करोड़ की लागत से 12 लाख लीटर क्षमता का वाटर फिल्टर प्लांट लगाया गया है. चारों पंचायत में करीब पांच हजार परिवार को स्वच्छ पानी दिया जा रहा था. कंपनी ने निर्माण कार्य पूरा होने के बाद दो साल पानी की आपूर्ति की. अब चारों पंचायत में संचालित ग्राम जल स्वच्छता समिति को कंपनी हैंडओवर कर रही है. लेकिन कोई हैंडओवर लेने से तैयार नहीं है. इस संबंध में पीएचइडी विभाग के कार्यपालक अभियंता आनंद सिंह ने बताया कि ग्राम जल स्वच्छता समिति द्वारा हैंड ओवर लेने के बाद समिति को मैन पावर, केमिकल और रिपेयर का खर्च वहन करना है. बिजली बिल और मशीन में आनेवाली समस्या का समाधान पीएचइडी विभाग को करना होगा. इस संबंध में गुरूगांई पंचायत की मुखिया जयंती देवी ने बताया कि संवेदक के द्वारा काम में अनियमितता बरती गयी है. सभी घरों में पानी नहीं पहुंच रहा है. इसलिए हमलोगों ने हैंडओवर लेने से इंकार किया है. संवेदक सही तरीके से काम पूरा करेगा तभी हैंडओवर लेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें