पीएचइडी के कार्यों की करायी जायेगी जांच: कालीचरण
खूंटी के सांसद कालीचरण मुंडा ने मंगलवार को खूंटी सदर प्रखंड अंतर्गत मारंगहादा और आसपास के गांवों का दौरा किया. इस दौरान वह ग्रामीणों से मिले और समस्याओं को जाना.
खूंटी. खूंटी के सांसद कालीचरण मुंडा ने मंगलवार को खूंटी सदर प्रखंड अंतर्गत मारंगहादा और आसपास के गांवों का दौरा किया. इस दौरान वह ग्रामीणों से मिले और समस्याओं को जाना. सांसद ने मारंगहादा गांव में ग्रामीणों के साथ बैठक की. ग्रामीणों ने सांसद को बताया कि पूरे इलाके में पानी की समस्या है. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अधिकांश चापानल खराब पड़े हैं. जल जीवन मिशन की योजना फेल है. कहीं नयी बोरिंग नहीं हुई है.ग्रामीणों ने बिजली की स्थिति से भी सांसद को अवगत कराया. इस दौरान कई वृद्धों ने पेंशन नहीं मिलने की शिकायत की. सांसद ने कहा कि पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की लापरवाही के कारण लोगों की परेशानी बढ़ी हुई है. उन्होंने कहा कि उन्हें सांसद बनने से पूर्व भी जल जीवन मिशन की गड़बड़ियों की जानकारी मिली थी. उन्होंने कहा कि पीएचइडी की योजनाओं की जांच करायी जायेगी. दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की अनुशंसा की जायेगी. गांवों में पीने के पानी के साथ सिंचाई की व्यवस्था हो, ऐसी योजना बनाकर काम किया जायेगा. मौके पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष रवि मिश्रा, पीटर मुंडू, बिनसाय मुंडा, सुशील संगा, मरियम आइंद, एडवर्ड हंस, विल्सन तोपनो, विजय कुमार स्वांसी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है