पुलिस मेंस एसोसिएशन का पार्टी करते फोटो वायरल

पुलिस मेंस एसोसिएशन का पार्टी करते फोटो वायरल

By Prabhat Khabar News Desk | August 25, 2020 11:58 PM

रांची : झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन द्वारा 23 अगस्त को पुलिस पदाधिकारी वाले गेस्ट हाउस में पार्टी करने का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है़ उसमें कोरोना संक्रसमण से बचाव के सारे नियम की धज्जी उड़ाने की बात कही गयी है़ बताया जाता है कि राज्य के वरीय अधिकारी को ट्वीट के जरिये मेंस एसाेसिएशन के कारनामा के संबंध में बताया गया है़

उसके बाद पुलिस मुख्यालय ने एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा को जांच का आदेश दिया है़ एसएसपी ने जांच शुरू कर दी है़ इधर, इस संबंध में झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र कुमार का कहना है कि हमने 23 अगस्त का बैठक की है, इससे हम इनकार नहीं कर रहे हैं.

23 अगस्त काे सीआइडी, स्पेशल ब्रांच, जैप-10 के पदाधिकारियों को बुलाया गया था़ एसएसपी ने प्लाज्मा डोनेट के लिए जवानों को आगे अाने को कहा है, उसी संबंध में एसोसिएशन के सदस्यों काे प्रेरित करने के लिए मीटिंग रखा गया था़

भीड़ में खाना का जो फोटो वायरल किया गया है, वह 23 मार्च के लॉकडाउन के पहले की मीटिंग का है. उसे राजनीतिक प्रतिद्वंदिता के कारण और हमें बदनाम करने के लिए विरोधियों ने एडिट कर वायरल कराया है, ताकि आने वाले चुनाव में नरेंद्र कुमार की छवि खराब हो जाये़

Post by : Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version