16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Physical Assault Cases in Jharkhand : दुष्कर्म के 88% मामलों में आरोपी पहचान वाले, साल 2015 से इतने मामले आए सामने

वर्ष 2020 में दुष्कर्म के 1555 मामले सामने आये

रांची : झारखंड में इस वर्ष जनवरी से नवंबर तक दुष्कर्म की 1555 घटनाएं पुलिस थानों में दर्ज हुई हैं. इसमें 88 फीसदी (1041) मामले में आरोपी पीड़िता के पहचानवाले ही निकले हैं. यह सभ्य समाज के लिए भयावह स्थिति कही जायेगी. डीजीपी एमवी राव के निर्देश पर पीड़िताओं व आरोपियों के सामाजिक, आर्थिक व शैक्षणिक पहलुओं को ध्यान में रखते हुए सीआइडी के तैयार डाटाबेस से इसका खुलासा हुआ है.

हालांकि, 2019 के मुकाबले 2020 में दुष्कर्म की वारदात में कमी आयी है. 2019 में जनवरी से नवंबर तक 1693 घटनाएं हुई थीं. जबकि, इसी अवधि में 2020 में 1555 घटनाएं सामने आयी हैं. इसमें 1000 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वहीं, 896 मामले में आरोप पत्र दायर किया गया है. 82 मामले में पुलिस ने अंतिम रिपोर्ट कोर्ट में सौंप दी है.

वर्ष 2020 में दुष्कर्म की 565 घटनाएं पीड़िता के घर पर व 137 घटनाएं आरोपी के घर पर हुई है. जबकि 95 घटनाएं मवेशी चराने, लकड़ी चुनने, खेती करने या सब्जी बिक्री के लिए जाने के दौरान घटित हुई है. 14 घटनाएं वहां पर हुई हैं, जहां पीड़िता काम करती थी.

इससे पहले वर्ष 2016 में 1146, वर्ष 2017 में 1357 और वर्ष 2018 में 1478 दुष्कर्म के मामले दर्ज किये गये हैं. लोक लाज और आरोपियों के डराने-धमकाने की वजह से कई मामले थानों तक नहीं पहुंच पाते हैं.

648 पीड़िता 18 वर्ष से ज्यादा व 432 पीड़िता 18 से कम :

डाटाबेस से पता चलता है कि इस वर्ष 18 वर्ष से ज्यादा उम्र की 648 पीड़िता हैं, जबकि 432 की उम्र 18 वर्ष से कम है. अनुसूचित जाति से 267 व अनुसूचित जनजाति से 412 पीड़िता हैं. वहीं, 584 अन्य श्रेणी से आती हैं.

सबसे ज्यादा गरीब परिवार की बच्चियां हो रहीं शिकार

आंकड़ों के अनुसार 565 दुष्कर्म पीड़िताओं का ताल्लुक गरीब परिवार से है. जबकि, मध्यमवर्गीय परिवार की 545 और अमीर परिवार की सिर्फ एक पीड़िता है. आरोपियों में 716 मध्यमवर्गीय परिवार से, 325 गरीब परिवार से व 28 अमीर परिवार से संबंध रखते हैं.

पीड़िता में मैट्रिक से नीचे पढ़ाई करनेवाली 494, मैट्रिक पास 283, अशिक्षित 247 व स्नातक पास 39 हैं. 102 दुष्कर्म पीड़िता के आरोपी उसके परिवार के सदस्य थे. जबकि 45 घटनाओं में शामिल आरोपी अनजान थे.

दोपहर दो बजे से रात 10 बजे तक ज्यादा घटनाएं

दुष्कर्म की सर्वाधिक 197 घटनाएं दोपहर दो बजे से रात के 10 बजे तक हुई हैं. सुबह छह बजे से दिन के दो बजे तक 170 और रात के 10 बजे से सुबह के 6 बजे तक 46 दुष्कर्म की घटनाएं सामने आयी हैं.

इस वर्ष जनवरी से नवंबर महीने तक की घटनाएं

जिला केस

रांची 187

गढ़वा 115

जमशेदपुर 102

चाईबासा 92

पलामू 91

साहिबगंज 88

गुमला 83

गिरिडीह 78

हजारीबाग 70

धनबाद 70

देवघर 64

लोहरदगा 60

लातेहार 60

जिला केस

गोड्डा 60

बोकारो 55

पाकुड़ 45

खूंटी 39

रामगढ़ 34

सिमडेगा 33

कोडरमा 30

दुमका 29

चतरा 26

सरायकेला 24

जामताड़ा 19

रेल जमशेदपुर 01

रेल धनबाद 00

Posted By : Sameer Oraaon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें