20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Garhwa accident news : गढ़वा में पिकअप-टेंपो की टक्कर, दो छात्रों की मौत के बाद उपद्रव, लाठीचार्ज

गढ़वा फोरलेन बाइपास पर जाटा गांव क्रॉसिंग के पास मंगलवार दोपहर 1:30 बजे पिकअप वैन ने स्कूली बच्चों से भरे टेंपो को टक्कर मार दी. हादसे में टेंपो में सवार दो छात्रों की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि, पांच विद्यार्थी घायल हो गये.

प्रतिनिधि (गढ़वा). गढ़वा फोरलेन बाइपास पर जाटा गांव क्रॉसिंग के पास मंगलवार दोपहर 1:30 बजे पिकअप वैन ने स्कूली बच्चों से भरे टेंपो को टक्कर मार दी. हादसे में टेंपो में सवार दो छात्रों की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि, पांच विद्यार्थी घायल हो गये. हादसे का शिकार हुए सभी बच्चे जाटा गांव के रहनेवाले थे और आरएन टैगोर स्कूल सहिजना के विद्यार्थी थे. हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने जब बच्चों का क्षत-विक्षत शव देखा, तो उनका गुस्सा फूट पड़ा. इसके बाद लोगों ने पिकअप वैन में आग लगा दी और बाइपास जाम कर दिया. उग्र ग्रामीणों को काबू करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले भी दागे.

चालक मौके पर पिकअप वैन छोड़ कर फरार हुआ

बताया जा रहा है कि स्कूल की छुट्टी होने के बाद जटा गांव के बच्चे टेंपो में सवार हो कर रोजाना की तरह अपने घर लौट रहे थे. दोपहर करीब जाटा गांव के सामने हाइवे क्रॉसिंग के पास तेजरफ्तार पिकअप वैन ने टेंपो को चपेट में ले लिया. दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि अन्य बच्चे घायल हो गये. मौके पर चीख-पुकार मच गयी. हादसे के बाद पिकअप वैन का चालक मौके पर ही वाहन छोड़ कर वहां से फरार हो गया. इधर, ग्रामीण घायल बच्चों को अनन-फानन में गढ़वा सदर अस्पताल ले गये. यहां दो बच्चों की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें रांची रेफर कर दिया.

एसपी समेत पुलिस की कई गाड़ियों में की तोड़फोड़

सड़क हादसे से गुस्सायी भीड़ ने मौके पर पहुंचे एसपी दीपक कुमार पांडेय समेत पुलिस की कई गाड़ियों को क्षतिग्रस्त कर दिया. वहीं, जब दमकल विभाग की गाड़ी ने पिकअप वैन में लगी आग को बुझाने का प्रयास किया, तो ग्रामीणों ने उसे भी खदेड़ दिया. इसके बाद एसपी के आदेश पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को खदेड़ा. इस पर भी ग्रामीणों का गुस्सा शांत नहीं हो, तो पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे. इसकी प्रतिक्रिया में ग्रामीणों ने पुलिस पर भी पथराव किया. ग्रामीणों के हमले में कई पुलिसकर्मी भी चोटिल हो गये. इस उपद्रव के के दौरान करीब तीन घंटे तक फोरलेन जाम रहा.

मृतक

सत्यम कुमार (8 वर्ष, पिता-दिनेश भुइयां)

देवानंद कुमार(8 वर्ष, पिता-हरिप्रसाद राम)

घायल

संजीव साहू का पुत्र रंजन कुमार

कालीचरण का पुत्र दीपांकर मेहता

रामाश्रय राम की पुत्री दिव्या भारती

रामाश्रय राम का पुत्र अंकुश भारती

टेंपो चालक महावीर राम का पुत्र उदय राम

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें