13.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची के इन जगहों पर घूमकर भूल जाएंगे गोवा की बीच

Ranchi Picnic Spots: यदि आप घूमने-फिरने के शौकीन हैं तो आज हम आपको रांची के तीन ऐसी जगहों के बारे में बताएंगे जहां जाकर आप गोवा की बीच को भी भूल जाएंगे. रांची के ऐसे तीन पिकनिक स्पॉट हैं जिन्हें आपको बिल्कुल भी नहीं मिस करना चाहिए. आप इन जगहों पर अपने परिवार और दोस्तों के साथ घूमने और पिकनिक मनाने का प्लान बना सकते हैं.

Ranchi Picnic Spots: वर्ष 2024 का अंत कुछ ही दिनों में होने वाला है और नववर्ष 2025 की शुरुआत होने ही वाली है. ऐसे में लोगों की मंशा होती है कि नववर्ष की शुरुआत में कहीं पिकनिक मनाने या घूमने के लिए जाया जाए. तो आज हम आपको रांची शहर के बेहद करीब स्थित तीन ऐसे जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनको आपको बिल्कुल भी मिस नहीं करना चाहिए.

रांची का पहला पिकनिक स्पॉट रुक्का डैम

सबसे पहले हम बात करने वाले हैं ओरमांझी के रुक्का डैम की जो कि रांची से मात्र 30 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. घूमने-फिरने के शौकीन यहां टू व्हीलर और फोर व्हीलर लेकर दौड़े चले आते हैं. रुक्का डैम के आसपास पर्यावरण का भी एक अनूठा मिश्रण देखने को मिलता है. यहां पक्षियों की चहचहाहट से आपके कान को सुकून पहुंचेगा. नए साल में यह जगह पिकनिक के लिए हॉट स्पॉट जगहों में शुमार रहती है. पिकनिक मनाने के लिए हर साल यहां सैंकड़ों सैलानी आते हैं और खूबसूरत नजारों का आनंद उठाते हैं. सबसे जरूरी बात ये है कि यह शहर से अधिक दूरी पर नहीं है इसलिए यहां घूमने जाना सस्ता और आरामदायक है.  

रांची का दूसरा पिकनिक स्पॉट कांके डैम

अगर आप शहर के नजदीक ही पिकनिक मनाने के लिए या घूमने के लिए जाना चाहते हैं तो आपके लिए सबसे बेहतरीन विकल्प कांके डैम हो सकता है. रांची वासियों के लिए कांके डैम सबसे पुराने टूरिस्ट स्पॉट में से एक है. यहां सैलानी विदेश से लंबी दूरी तय कर आए साइबेरियाई पक्षियों को देखने के लिए आते हैं. ठंड के मौसम में यह साइबेरियाई पक्षियों के लिए घर बन जाता है. कांके डैम का नजारा और भी बेहतरीन इस लिए भी हो जाता है क्योंकि यह जंगलों और पहाड़ो से घिरा हुआ है. हर साल नववर्ष में लोग भारी संख्या में यहां पिकनिक मनाते है. कांके डैम रांची शहर से मात्र 6 किलोमीटर दूर और शहर से इतने नजदीक होने के कारण यह पिकनिक लवर्स की फेवरेट जगहों में से एक है.  

रांची का दूसरा पिकनिक स्पॉट धुर्वा डैम

आमतौर पर लोग जीवन की भागदौड़ से दूर नये साल में किसी शांत जगह पर जाकर पिकनिक मनाना चाहते हैं. रांची स्थित धुर्वा डैम इसी वजह से नये साल में पिकनिक लवर्स के लिए एक फेवरेट जगहों में से एक है. अपने दिलकश नजारों और पानी के कारण ठंडी हवाओं के झोंकों के कारण यह सैलानियों को अपनी ओर आकर्षित करता है. लोग यहां से सनराइज और सनसेट देखने के लिए आते हैं पानी में अपने पैरों को रखकर इसका लुत्फ उठाते है. धुर्वा डैम रांची से महज 15 किलोमीटर दूर है इसलिए लोग अपने दोस्तों और परिवार के साथ यहां पिकनिक मनाने और घूमने आते हैं.

Also Read: Ranchi Tourist Place: नए साल पर सैर-सपाटे का बना रहे हैं प्लान तो इन जगहों को लिस्ट में कर लें शामिल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें