Ranchi News : डेली मार्केट सब्जी मंडी में कचरे का अंबार
Ranchi News: डेली मार्केट सब्जी मंडी के अंदर से कचरा का उठाव नहीं हो रहा है. जिससे यहां कचरे का अंबार लग गया है.
रांची. डेली मार्केट सब्जी मंडी के अंदर से कचरा का उठाव नहीं हो रहा है. जिससे यहां कचरे का अंबार लग गया है. इससे न सिर्फ दुकानदार बल्कि खरीदार भी परेशान हैं. दुकानदारों की मानें तो पिछले एक माह से यहां से कचरा का उठाव नहीं हुआ है. नतीजा वे कचरे के बीच ही सब्जी बेचने को विवश हैं. स्थानीय दुकानदारों के अनुसार कचरे के उठाव के लिए कई बार निगम के हेल्पलाइन नंबर व कंट्रोल रूम में शिकायत दर्ज करायी गयी. जिसके बाद कहा गया कि दो से तीन दिनों में कचरा का उठाव कर लिया जायेगा. लेकिन एक महीने बाद भी कचरे का उठाव नहीं हुआ है. इस मार्केट में 150 से अधिक दुकानदार हैं.
खुले में कचरा नहीं डालें, डस्टबिन में रखें : निगम
इस संबंध में निगम के पदाधिकारियों ने कहा कि दुकानदार खुले में कचरा नहीं डालें. डस्टबिन में डाल कर रखें, तो निगम हर दिन कचरे का उठाव कर लेगा. खुले में कचरा फेंक देने के कारण इसे उठाने में परेशानी आती है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है