Ranchi news : सदर अस्पताल में पहली बार पाइलोनिडल साइनस की सर्जरी
सर्जन डॉ अजीत कुमार व टीम ने की सफल सर्जरी
रांची. सदर अस्पताल के सर्जरी विभाग की टीम ने पहली बार पाइलोनिडल साइनस की सफल सर्जरी स्किन फ्लैप-लिमबर्ग फ्लैप विधि द्वारा की. नामकुम के रहने वाले 18 वर्षीय ए कुमार की पीठ के निचले भाग से पिछले एक साल से पानी आ रहा था. डॉ अजीत ने बताया कि यह बीमारी आमतौर पर उन लोगों को ज्यादा होती है, जिनकी पीठ और निचले भाग में बाल अधिक होते हैं. यह बीमारी उन लोगों को भी ज्यादा होती है, जो ज्यादा देर तक एक ही जगह बैठकर पढ़ाई या कोई काम करते हैं. ड्राइवर, टेलर आदि प्रोफेशनल्स काफी देर तक एक ही पोजीशन में बैठे रहते हैं. आपरेशन के दौरान खराब भाग को काटकर हटा दिया गया और उसकी जगह बगल के स्किन के फ्लैप को बैठा दिया गया. ऑपरेशन करने वाली टीम में सर्जन डॉ अजीत कुमार के अलावा एनेस्थेटिस्ट डॉ विकास बल्लभ, सिस्टर नेली, ओटी असिस्टेंट सुशील, मोहित सिन्हा सहित अन्य शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है