प्रतिनिधि, डकरा : सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतियोगिता से कर्मियों में उत्साह का संचार होता है. जिस प्रकार अलग-अलग वाद्य यंत्रों से संगीत सजता है, ठीक उसी प्रकार कोयला खदानों में भी अलग-अलग मशीनरी से कोयला उत्पादन कर हम एक कोल इंडिया परिवार के रूप में अपनी पहचान देश में बनाते हैं. उक्त बातें सीसीएल के निदेशक कार्मिक हर्षनाथ मिश्रा ने गुरुवार देर शाम को डकरा वीआइपी क्लब में आयोजित सीसीएल अंतर क्षेत्रीय सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतियोगिता के समापन समारोह को बतौर मुख्य अतिथि कही. उन्होंने कहा कि समारोह हाॅल में जो उर्जा महसूस कर रहा हूं, उससे लगता है कि 100 मिलियन टन कोयला उत्पादन आसानी से हासिल कर लिया जायेगा. स्वागत भाषण एनके एरिया के महाप्रबंधक सुजीत कुमार ने दिया. संचालन अशोक कुमार सिंह और धन्यवाद ज्ञापन मुख्य कार्मिक प्रबंधक ज्योति कुमार ने किया. इस अवसर पर कमलेश कुमार सिंह, आदिल हुसैन, अशोक कुमार सिंह, गोल्टेन प्रसाद यादव, हरेंद्र सिंह, विनय सिंह मानकी, सुनील कुमार सिंह, रामलखन गंझू, मिथिलेश कुमार सिंह, भीमसेन प्रसाद, ओमप्रकाश शर्मा, नितेश अखौरी, नवनीत शेखर, दिवाकर साहू, लोकनाथ राणा, राकेश किरण आदि मौजूद थे. 24 इवेंट में 150 कलाकारों ने हिस्सा लिया : दो दिन चले कला प्रतियोगिता में कुल 24 तरह के प्रतिस्पर्धा में सीसीएल के 150 कलाकारों ने हिस्सा लिया. सभी क्षेत्रों में प्रथम तीन स्थान पर रहनेवाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. ओवरऑल चैंपियनशिप में 48 अंक लाकर पिपरवार प्रथम, 28 अंक के साथ ढ़ोरी द्वितीय और 27 अंक के साथ बीएंडके तीसरे स्थान पर रहे. मेजबान एनके एरिया और मुख्यालय 23 अंक के साथ चौथे स्थान पर रहा. इस आयोजन के बाद सीसीएल की सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतियोगिता टीम का गठन किया जायेगा. जो कोल इंडिया स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में हिस्सा लेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है