Loading election data...

अंतरक्षेत्रीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता में पिपरवार की टीम चैंपियन

प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करनेवाले पिपरवार क्षेत्र की टीम ने बुधवार को जीएम संजीव कुमार को ट्रॉफी सौंपी.

By Prabhat Khabar News Desk | September 11, 2024 9:38 PM

प्रतिनिधि, पिपरवार : सीसीएल अंतरक्षेत्रीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करनेवाले पिपरवार क्षेत्र की टीम ने बुधवार को जीएम संजीव कुमार को ट्रॉफी सौंपी. जीएम ने टीम में शामिल सदस्यों को बधाई दी और अगली बार की प्रतियोगिता में भी नंबर वन बने रहने के लिए लगातार अभ्यास करने का सुझाव दिया. सांस्कृतिक टीम ने जीएम को श्रमिक क्लब के म्यूजिक प्रैक्टिस रूम की मरम्मत व साजो सामान की कमी की ओर ध्यान आकृष्ट कराया. जीएम ने कलाकारों को हर जरूरत पूरा करने का वादा करते हुए अतिशीघ्र उनके साथ गेट-टू-गेदर करने का आश्वासन दिया. ज्ञात हो कि गत 28-29 अगस्त को एनके एरिया में सीसीएल अंतरक्षेत्रीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता आयोजित की गयी थी जिसमें तबला वादन में संतोष दास, गिटार में हीरा दास, लाइट सॉंग व गीत में रतन लाल, बांसुरी में तेतर भगत, नजरूल गीत में संजय चटर्जी, ठुमरी में विजय शर्मा, ऑर्केस्ट्रा में हीरा दास एंड टीम व गीत में रतन लाल को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ था. इसी प्रकार ध्रुपद गायन में विजय शर्मा को द्वितीय, कव्वाली में इम्तियाज एंड टीम को द्वितीय, भजन गायन में जयपाल दास को तृतीय, गजल में गोपाल शर्मा को तृतीय, रवींद्र संगीत में स्वरूप सन्यामत को तृतीय व ठुमरी में गोपाल शर्मा को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ था. मौके पर एसओपी नागेश गौतम, श्रमिक नेता इस्लाम अंसारी, भीम मेहता सहित सांस्कृतिक टीम के सभी सदस्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version