रांची के हिंडाल्को कंपनी में पाइप फटा, 11 कर्मी घायल, सड़कों पर बहने लगा तरल पदार्थ
रांची के मुरी स्थित हिंडाल्को कंपनी में पाइप फटने से 11 कर्मी घायल हो गये हैं. घायलों को रांची लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद वापस मुरी भेज दिया गया है. वहीं, पाइप फटने से तरल पदार्थ सड़कों पर फैल गया.
Jharkhand News (विष्णु गिरि, सिल्ली, रांची) : रांची जिला अंतर्गत हिंडाल्को कंपनी में मंगलवार की सुबह एक पाइप फटने से कंपनी के भीतर काम कर रहे 11 लोग घायल हो गये. आनन-फानन में घायलों को रांची के नीरजा क्लिनिक में इलाज के लिए भेजा गया. बाद में इनको बेहतर इलाज के लिए पॉपुलर नर्सिंग होम भेजा दिया गया.
जानकारी के मुताबिक, हिंडाल्को कंपनी में पाइप फटने के बाद प्लांट के अंदर का तरल बाहर सड़कों पर आ गया. इस हादसे में घायलों में से 3 को आंख में चोट आयी है. बताया गया है कि घायल कर्मियों में 8 लोग हिंडाल्को के स्थायी कर्मचारी हैं. 2 हिंडाल्को में काम करा रही एक अन्य कंपनी के कर्मचारी है एवं एक सुरक्षा गार्ड शामिल है.
बताया जाता है कि सुबह जब घटना घटी, तो कंपनी के भीतर काफ अफरा-तफरी मच गयी. कर्मचारी जब तक भाग पाते तब तक 11 लोग घायल हो गये. घटना के बाद कंपनी से निकला तरल पदार्थ मुरी ओपी के निकट वाले गेट के समीप से सड़क पर बाहर आ गया. सड़क पर बहता हुआ यह सफेद झाग युक्त तरल पदार्थ पम्प हाउस के रास्ते ह्यूम पाइप के जरिये स्वर्णरेखा नदी में चला गया.
Also Read: हजारीबाग में 1 डॉक्टर व नर्स के सहारे बादम का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, ऑनलाइन सलाह के भरोसे मरीजकंपनी में यह घटना तब घटी, जब कंपनी में मासिक स्थिरता दिवस पर लॉस एंड लीक आइंडेंटिफिकेशन सुरक्षा मनाया जा रहा है. इसके बावजूद आज की घटना से ना सिर्फ कंपनीको लॉस हुआ है, बल्कि लीक होने से कई कर्मी घायल भी हुए हैं.
इस पूरे मामले पर प्रबंधन से पक्ष लेने की कोशिश की गयी, लेकिन उन्होंने मीडिया से बात नहीं किया. वहीं, एक अन्य अधिकारी राजीव किशोर ने बताया कि कंपनी में कोई बड़ी घटना नहीं घटी है. तकनीकी समस्या के कारण पाइप से तरल पदार्थ बाहर निकला है. वहीं, गंभीर रूप से कोई घायल नहीं हुआ है.
Posted By : Samir Ranjan.