14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

crime news : मुंबई के व्यवसायी के अपहरण में पिस्टल व कार का हुआ था इस्तेमाल

हनी ट्रैप का मामला, व्यवसायी का छोड़ने के लिए ली गयी थी 50 लाख रुपये की फिरौती

वरीय संवाददाता, रांची. एयरपोर्ट पुलिस ने मुंबई के व्यवसायी मेहुल शाह का अपहरण कर 50 लाख की फिरौती लेने के बाद छोड़ने के मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया है. सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने बताया कि अपहरण में पिस्टल और कार का इस्तेमाल हुआ था. आरोपियों के पास जो पिस्टल बरामद किया गया है, उसमें मेड इन चाइना लिखा हुआ है. इसके अलावा उनके पास से कुल ली गयी फिरौती की रकम में से 31 लाख 79 हजार 500 रुपये, एक बलोनो कार, अलग-अलग कंपनी के चार मोबाइल बरामद किये गये हैं. पुलिस ने इस मामले में महिला श्वेतापति, उसके पति सिद्धार्थ जैफ, सहयोगी बिलास मोहन मांजेकर, तौकिर शेख, बाबू पिल्ले उर्फ डब्लू और अभिषेक सिंह सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया है. सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने बताया कि 27 अगस्त की शाम सूचना मिली कि मुंबई के एक व्यवसायी का अपहरण करने के बाद उन्हें 50 लाख रुपये फिरौती लेकर एयरपोर्ट पर छोड़ा गया है. यह भी पता चला कि वह फ्लाइट से मुंबई जानेवाले हैं. इसके बाद एयरपोर्ट जाकर उक्त व्यक्ति की खोजबीन की गयी, तो व्यवसायी का नाम मेहुल शाह के रूप में सत्यापित हुआ. वहां से उन्हें थाना लाया गया, जहां उनके फर्द बयान पर श्वेतापति, उसके चालक तथा अन्य तीन अज्ञात लोगों के सहारे अपहरण कर अनजान जगह पर रख कर 50 लाख रुपये फिरौती मांगने की बात सामने आयी. मेहुल शाह के परिजनों ने इनलोगों को रुपये दिये, तब व्यवसायी को छोड़ा गया. परिजनों ने यह जानकारी एयरपोर्ट थाना की पुलिस को दी थी. श्वेतापति तथा उसके पति सिद्धार्थ जैफ इस घटना के मास्टरमांइड हैं. उनके इशारे पर बाबू पिल्ले उर्फ डब्लू, अभिषेक सिंह एवं अन्य के सहयोग से घटना का अंजाम दिया गया था. मेहुल शाह के साथ महिला का न्यूड फोटो शूट किया गया, जिसे वायरल करने की धमकी दी गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें