13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची के इस अपार्टमेंट में शिफ्ट होने के तीन माह बाद ही दीवारों में आने लगीं दरारें, सीपेज से लोग परेशान

इस तीन माह में ही अपार्टमेंट की ऐसी दुर्दशा हो गयी कि लोगों को अब भय लगने लगा है. लोगों का कहना है कि तीन माह में ही जब सीपेज व दीवारों पर दरार आ गयी, तो कितने दिनों तक यह बिल्डिंग चलेगी. यह सोच कर ही डर लगता है.

Ranchi News: बरियातू के रानी बगान स्थित पीतांबर अपार्टमेंट में रहनेवाले लोग आज खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं. जीवन भर की गाढ़ी कमाई लगाकर लोगों ने इस अपार्टमेंट में फ्लैट खरीदा. इसके लिए किसी ने रिटायरमेंट का पैसा लगाया, तो किसी ने बैंक से लोन लेकर फ्लैट खरीदा. लेकिन, फ्लैट में शिफ्ट होने के तीन माह बाद ही यहां की दीवारों में दरार आनी शुरू हो गयी है. वहीं, सीपेज के कारण लोगों का फ्लैट में रहना मुश्किल है. यहां रह रहे लोगों का कहना है कि फ्लैट के नाम पर हमलोगों के साथ धोखा हुआ है. जी प्लस थ्री के इस अपार्टमेंट में कुल 28 फ्लैट हैं.

अपार्टमेंट के अधिकतर फ्लैट धारक अप्रैल 2023 में शिफ्ट हुए हैं. मतलब अभी लोगों का केवल तीन महीना ही इस अपार्टमेंट में गुजरा है. लेकिन इस तीन माह में ही अपार्टमेंट की ऐसी दुर्दशा हो गयी कि लोगों को अब भय लगने लगा है. लोगों का कहना है कि तीन माह में ही जब सीपेज व दीवारों पर दरार आ गयी, तो कितने दिनों तक यह बिल्डिंग चलेगी. यह सोच कर ही डर लगता है.

क्या-क्या हैं समस्याएं

  • नवनिर्मित भवन में दरार पड़ गयी है

  • छत से सीपेज होता है

  • फ्लैट हैंडओवर नहीं किया गया है

  • खराब गुणवत्ता की लिफ्ट लगायी गयी है

  • सोसाइटी का गठन नहीं किया गया है

  • सुरक्षा के इंतजाम में कोताही की गयी है

अपार्टमेंट की दो में से एक लिफ्ट शुरू से ही है खराब

अपार्टमेंट में रह रहे लोगों की मानें, तो बिल्डर की ओर से यहां दो लिफ्ट लगायी गयी है. लेकिन, इसमें से एक लिफ्ट शिफ्टिंग के समय से खराब पड़ी है. वहीं, दूसरी की स्थिति यह है कि जिस दिन इसकी मरम्मत होती है, यह चलती है और फिर दूसरे ही दिन यह खराब हो जाती है. इससे बुजुर्ग जो ऊपरी तल्ले में रहते हैं, उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है.

वादाखिलाफी की सूचना हमे दें

बिल्डरों की वादाखिलाफी के शिकार फ्लैट मालिक प्रभात खबर को सूचना दे सकते हैं. प्रभात खबर उनकी समस्याओं को प्रमुखता से प्रकाशित करेगा. इससे संबंधित सूचनाएं व्हाट्सऐप नंबर 7004459266 पर दी जा सकती है. सूचना देनेवालों का नाम सार्वजनिक नहीं किया जायेगा.

अपार्टमेंट में सीपेज व दरार जैसी कोई बात नहीं है. अगर ऐसा कुछ है, तो वहां पर मेरा आदमी है. वह मरम्मत कराने का काम करेगा. लिफ्ट गारंटी पीरियड में है. ऐसे में वहां जो लोग रह रहे हैं, वे खुद फोन कर इसकी मरम्मत करवा सकते हैं. हर काम क्या बिल्डर ही करेगा.

– गुप्तेश्वर सिंह, बिल्डर, जीएस कंस्ट्रक्शन

अरगोड़ा मैदान की बंदोबस्ती रद्द

रांची नगर निगम ने अरगोड़ा मैदान की बंदोबस्ती को रद्द कर दिया है. इस संबंध में शनिवार को निगम के अपर प्रशासक ने आदेश जारी किया है. जारी आदेश में कहा गया है कि अपरिहार्य कारणों से बंदोबस्ती रद्द की गयी है. इस संबंध में पूर्व डिप्टी मेयर अजय नाथ शाहदेव ने कहा कि यह मैदान अरगोड़ा क्षेत्र के लोगों के लिए वरदान है. आसपास कोई मैदान नहीं होने के कारण इस क्षेत्र के लोग सुबह-शाम यहां टहलने आते हैं. इसकी बंदोबस्ती हो जाने से लोगों से प्रवेश शुल्क वसूला जाता. इसको लेकर उन्होंने नगर आयुक्त से इसकी बंदोबस्ती रद्द करने की मांग की थी. बंदोबस्ती रद्द कर निगम ने जनभावना का सम्मान किया है. इसके लिए निगम के सभी पदाधिकारी बधाई के पात्र हैं.

Also Read: Manipur Violence: सीएम हेमंत के पत्र पर बाबूलाल मरांडी का कटाक्ष, कहा- महालूट की CBI जांच के लिए भी लिखें खत

सड़क किनारे बड़ा गड्ढा खोद कर छोड़ दिया, हो रहीं दुर्घटनाएं

कांटाटोली चौक से डंगराटोली चौक के बीच डक्ट बनाने के नाम पर एक माह से सड़क किनारे बड़ा गड्ढा खोद कर छोड़ दिया गया है. इस खमियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है. स्मार्ट रोड निर्माण कराने वाली कंपनी यहां डक्ट बनवा रही है. डक्ट के अंदर जलापूर्ति से लेकर अन्य सारी चीजों के लिए पाइप बिछाये जायेंगे. पर अभी यहां की स्थिति काफी खराब हो गयी है. हर दिन यहां दुर्घटनाएं हो रही हैं. दो दिन पहले रात में एक साइकिल सवार इस गड्ढे में गिर कर चोटिल हो गया था.

Also Read: रांची : अपार्टमेंट में बने खुले हौदे में साइकिल समेत गिरी बच्ची की मौत, मां घायल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें