रांची के पीतांबर कॉम्प्लेक्स की कहानी: दो साल भी नहीं हुए और भवन के अंदर और बाहर आ गयी दरारें
कॉम्प्लेक्स के ब्लॉक-ए में दो लिफ्ट की जगह एक लिफ्ट दिया गया है. दूसरे लिफ्ट को व्यावसायिक दुकान बना कर बेचा जा रहा है. जबकि, खराब क्वालिटी का लिफ्ट होने से लिफ्ट हर दो से तीन दिनों में खराब हो जाता है
खेलगांव चौक, दीपाटोली स्थित पीतांबर कॉम्प्लेक्स के निवासी बिल्डर की मनमानी से परेशान हैं. इसका निर्माण जीएस कंस्ट्रक्शन ने किया है. लोगों का कहना है कि हमारे साथ धोखा किया गया है. दो साल भी नहीं हुए हैं, कॉम्पलेक्स के ब्लॉक-एक और ब्लॉक-बी में बाहर के साथ-साथ घरों के अंदर भी कई जगहों पर दरारें आ गयी हैं. कई जगहों पर पानी सीपेज कर रहा है. इन दरारों की लीपा-पोती की जा रही है. ब्लॉक-ए और ब्लॉक-बी का एक कम्यूनिटी हॉल नक्शा में था. इसे सोसाइटी को न देकर कमरा बना कर व्यावसायिक उपयोग किया जा रहा है.
लिफ्ट एरिया को व्यावसायिक दुकान बनाया गया :
कॉम्प्लेक्स के ब्लॉक-ए में दो लिफ्ट की जगह एक लिफ्ट दिया गया है. दूसरे लिफ्ट को व्यावसायिक दुकान बना कर बेचा जा रहा है. जबकि, खराब क्वालिटी का लिफ्ट होने से लिफ्ट हर दो से तीन दिनों में खराब हो जाता है. ब्लॉक-बी के लिफ्ट में 24 घंटे लाइट और पंखा चलता रहता है, स्विच खराब है. लिफ्ट में बैकअप के लिए बैटरी तक नहीं है. यहां के निवासी दो से तीन बार बड़ी घटना होने से बच गये हैं. कई बार लिफ्ट का दरवाजा तक नहीं खुलता है. हाल यह है कि यहां की परेशानियों के कारण किरायेदार भी रहना नहीं चाहते हैं.
जगह कम होने के कारण पार्किंग में चार पहिया लगाने में परेशानी :
हाल यह है कि कॉम्प्लेक्स में पार्किंग ऐसी जगहों पर बना दिया गया है कि दो कार लगाना मुश्किल हो जाता है. छोटी-छोटी जगहों को भी पार्किंग बना दिया गया है. तेज बारिश में पार्किंग में गंदा पानी से लेकर बारिश का पानी रिसता है. इस कारण पार्किंग में भी पानी भर जाता है. अब तक ऑक्यूपेशन सर्टिफिकेट भी नहीं दिया गया है. आग से बचाव के लिए दो ओर से सीढ़ियों का निर्माण किया जाता है. इसे बेसमेंट ओर ग्राउंड फ्लोर तक लाया जाता है. जबकि, ब्लॉक-ए की एक ओर की सीढ़ी को दूसरे तल्ले तक लाकर रोक दिया गया है. ब्लाॅक-ए के एक गार्ड रूम में बिल्डर ने ताला लगा दिया है.
कॉम्प्लेक्स में किसी तरह की परेशानी नहीं है. इसके बाद भी वहां के लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत है, तो इसे एक माह के भीतर ठीक कर दिया जायेगा. इसमें कोई परेशानी नहीं है.
गुप्तेश्वर सिंह, बिल्डर, जीएस कंस्ट्रक्शन
धोखा हुआ है, तो दें सूचना
बिल्डरों की वादाखिलाफी के शिकार फ्लैट मालिक प्रभात खबर को सूचना दे सकते हैं. प्रभात खबर आपकी समस्याओं को प्रमुखता से प्रकाशित करेगा. सूचनाएं व्हाट्सऐप नंबर 7004459266 या 9308709492 पर दी जा सकती है. सूचनादाता का नाम सार्वजनिक नहीं किया जायेगा.