जुमार नदी से मिला पीयूष का शव, पिता ने कहा : डूबने से मौत पर संदेह है, हत्या की आशंका

झारखंड सरकार से घटना की उच्च स्तरीय जांच की मांग

By Prabhat Khabar News Desk | August 13, 2024 12:34 AM

वरीय संवाददाता, रांची़ मनन विद्या स्कूल के 10वीं का छात्र पीयूष सिंह वर्मा (16 वर्ष) का शव सोमवार को जुमार नदी से बरामद किया गया. मामले में पीयूष के पिता मंटू कुमार उर्फ मंटू सिंह के बयान पर सदर थाना में यूडी केस दर्ज किया गया है. इधर, पोस्टमार्टम होने के बाद सोमवार की शाम पीयूष के परिजन शव को लेकर गया के लिए रवाना हो गये. पिता ने कहा कि बेटे की हत्या भी संभव है, लेकिन अभी कुछ भी कहना जल्दीबाजी होगी. पहले उसका पोस्टमार्टम रिपोर्ट हमें मिल जाये. इसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है. उन्होंने कहा कि पीयूष की मौत संदेह पैदा कर रही है. मुझे उसकी मौत का समय व कारण डॉक्टर से जानना है. पोस्टमार्टम हाउस में पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने उक्त बातें कही. उन्होंने कहा कि पीयूष के साथ जो छात्र हॉस्टल से भागे थे, उन्हें स्कूल प्रबंधन हमारे सामने बाउंड्री पार करा दे, तो हमें संतोष हो जायेगा. लेकिन स्कूल प्रबंधन ने ऐसा नहीं किया. इसलिए हर बात संदेह पैदा कर रहा है. उन्होंने सवाल उठाया कि यदि पीयूष की डूबने से मौत हुई है, तो उसके पेट में पानी क्यों नहीं भरा. उसके चेहरे का रंग नीला क्यों है. पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए. पीयूष सेना का बड़ा अधिकारी बनना चाहता था. इसके लिए दसवीं की परीक्षा देकर उसे देहरादून जाना था. स्कूल प्रबंधन ने कहा, घटना के दिन सीसीटीवी काम नहीं कर रहा था : जयंत कुमार मृत छात्र के मौसा जयंत कुमार ने स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि जब स्कूल प्रबंधन से सीसीटीवी फुटेज दिखाने की मांग की गयी, तो पहले उन्होंने कहा कि बरसात के कारण उस दिन सीसीटीवी काम नहीं कर रहा था. बाद में कहने लगे कि डीवीआर मंगाते हैं. इस प्रकार देखा जाये, तो स्कूल प्रबंधन की पूरी लापरवाही है. जिस छेद से बच्चे के निकलने की बात कही जा रही है, वहां से इतने बड़े बच्चे के निकलने की संभावना ही नहीं है. झारखंड सरकार इस मामले की उच्चस्तरीय जांच कराये. मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराने का उपायुक्त ने दिया आदेश पीयूष सिंह का शव सोमवार की सुबह 8:30 बजे जुमार नदी के कांदी टोला, सुगनू के पास बरामद किया गया. शव पुल के पास बहता हुआ जा रहा था. एक व्यक्ति ने शव को देखा, तो अपने स्तर से शव की तलाश कर रहे परिजनों को बताया कि एक शव बहता हुआ जा रहा है. इसके बाद पीयूष के चाचा पिंटू कुमार व अन्य परिजन स्थानीय लोगों की मदद से वहां पहुंचे और शव बरामद किया. शव बरामद होने की सूचना सदर पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद पंचनामा कर शव काे पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पीयूष के परिजनों द्वारा मौत का सवाल उठाने के बाद एसएसपी के अनुरोध पर रांची के उपायुक्त ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराने का आदेश दिया. मेडिकल बोर्ड द्वारा शव का पोस्टमार्टम और वीडियोग्राफी करायी गयी. पोस्टमार्टम के दौरान मृतक पीयूष के चाचा पिंटू कुमार, मां संध्या वर्मा, छोटा भाई आयुष सिंह, मौसा जयंत व मौसी सहित कई परिजन रिम्स में मौजूद थे. 17 साल देश की सेवा की, परिवार के लिए कानून हाथ में लेना पड़े तो चूकेंगे नहीं सेना से सेवानिवृत्त बिहार के गया जिला के गुरुआ थाना क्षेत्र के चेई गांव निवासी पीयूष सिंह वर्मा के पिता मंटू कुमार ने बताया कि वह सेना से सेवानिवृत्त हो चुके हैं. पीयूष की मां अभी गुरुआ पंचायत की मुखिया हैं. उन्होंने कहा कि मैंने 17 साल तक देश की सेवा की, अब परिवार की सेवा का समय है. परिवार की सेवा तथा अपने पुत्र पीयूष को इंसाफ दिलाने के लिए कानून हाथ में लेना पड़े, तो पीछे नहीं हटूंगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version