Ranchi news : रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर में रैंप निर्माण के लिए जगह तय

केंद्रीय मंत्री की बैठक में एनएचएआइ ने ली सहमति. रातू रोड चौराहा से थोड़ा आगे रैंप बनाया जायेगा. हालांकि, जमीन मिलने के बाद ही रैंप का काम शुरू हो सकेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | August 19, 2024 12:02 AM
an image

रांची. रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर में रैंप निर्माण के लिए जगह तय कर दी गयी है. रातू रोड चौराहा के पहले रैंप बनाने की जगह को लेकर संशय था. इसके बाद एनएचएआइ ने केंद्रीय सड़क, परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के साथ हुई बैठक में इस मामले को रखा. इसके बाद यह तय हुआ कि आकाशवाणी के बाद जिस जगह पर रैंप का निर्माण कराना है, उससे थोड़ा आगे बनाया जाये. इस तरह अब रातू रोड चौराहा से थोड़ा आगे रैंप बनाया जायेगा.

भू-अर्जन को लेकर अभी भी हैं अड़चनें

एलिवेटेड कॉरिडोर का निर्माण हो रहा है. लेकिन, रैंप के लिए भू-अर्जन को लेकर अभी भी अड़चनें हैं. यहां जमीन नहीं मिल पा रही है. जमीन मिलने के बाद ही रैंप का काम शुरू हो सकेगा.

क्यों बदलनी पड़ी जगह

पथ निर्माण विभाग की ओर से हरमू फ्लाइओवर का निर्माण कराया जायेगा. यह फ्लाइओवर कांके रोड की जज कॉलोनी के आगे से रातू रोड चौराहा होते हुए सहजानंद चौक तक बनेगा. चूंकि, रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर व हरमू फ्लाइओवर दोनों रातू रोड चौराहा से गुजरेगा, ऐसे में एलिवेटेड कॉरिडोर के रैंप की जगह बदलनी पड़ी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version