Education News : रांची वीमेंस कॉलेज में प्लेसमेंट ड्राइव, 173 शाॉर्टलिस्ट

रांची वीमेंस कॉलेज अंतर्गत ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल सेल के तत्वावधान में सोमवार को छात्राओं के बीच प्लेसमेंट ड्राइव चलाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 24, 2024 12:04 AM

रांची (विशेष संवाददाता). रांची वीमेंस कॉलेज अंतर्गत ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल सेल के तत्वावधान में सोमवार को छात्राओं के बीच प्लेसमेंट ड्राइव चलाया गया. इस अवसर पर महिंद्रा प्राइड के नंदी फाउंडेशन के सहयोग से चलाये गये इस कार्यक्रम का उदघाटन प्राचार्य डॉ सुप्रिया ने किया. ड्राइव में कुल आठ कंपनियां शामिल हुईं. इसमें 250 छात्राओं ने हिस्सा लिया. प्रक्रिया के बाद 173 छात्राअओं को शॉर्टलिस्ट किया गया. इस अवसर पर प्लेसमेंट सेल की समन्वयक रोहिता विकास, साइंस ब्लॉक प्रोफेसर इंचार्ज डॉ कुमारी स्वर्णिम, वोकेशनल को-ऑर्डिनेटर डॉ शालिनी मेहता, डॉ आरती मोदक, डॉ रत्ना सिंह, डॉ हर्षिता सिन्हा, डॉ नेहा कौर, डॉ डाली सहित अन्य सदस्य उपस्थित थीं.

रांची विवि प्लेसमेंल सेल से 11 विद्यार्थियों का चयन

रांची. रांची विश्वविद्यालय प्लेसमेंट सेल में सोमवार को चलाये गये ड्राइव में विवि के 11 विद्यार्थियों का चयन टाटा मोटर्स के डीलर वासुदेव मोटर्स द्वारा किया गया है. इस ड्राइव में एमबीए, एमसीए और अन्य पीजी विभागों के 25 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया. वासुदेव मोटर्स के कुल छह शोरूम, दो वर्कशॉप और एक पूर्व स्वामित्व वाले वाहन आउटलेट हैं. चयनित विद्यार्थियों को दो महीने की ट्रेनिंग अवधि से गुजरना होगा. ट्रेनिंग अवधि के दौरान उनके प्रदर्शन के आधार पर इनका पैकेज (सीटीसी) 02.28 से 3.12 एलपीए के बीच होगा. कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा ने विद्यार्थियों को बधाई दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version