रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरने की पहल के बाद प्लेसमेंट लिंक्ड स्किल ट्रेनिंग कार्यक्रम के जरिये राज्य के युवाओं को प्रशिक्षण एवं रोजगार उपलब्ध कराने की योजना से युवा लाभान्वित होने लगे हैं. इस वर्ष श्रम विभाग द्वारा इस योजना से 1200 छात्रों को जोड़ने की योजना है. विभाग द्वारा बताया गया कि इंटरमीडिएट के बाद उत्पन्न होने वाली उहापोह की स्थिति को कम करने में सरकार का यह कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम कारगर साबित हो रहा है.
प्लेसमेंट लिंक्ड स्किल ट्रेनिंग कार्यक्रम के प्रथम चरण में राज्य के 220 युवा सरकार के रोजगारवर्धक कार्यक्रम से जुड़ कर आइटी सेक्टर में काम कर रहे हैं. वहीं शैक्षणिक सत्र वर्ष 2022 के लिए युवाओं का चयन प्रक्रिया जारी है.
सरकार के कौशल प्रशिक्षण प्रोग्राम में चयन के लिए 12वीं साइंस संकाय में मैथ्स एवं कॉमर्स संकाय में बिजनेस मैथ्स में 60 प्रतिशत अंक से पास होना अनिवार्य है. एचसीएल द्वारा चयनित होने के उपरांत छह माह तक वर्चुवल माध्यम से प्रशिक्षण दिया जाता है.
एचसीएल द्वारा ही स्टूडेंटस को नियोजित करने की सरकार के साथ सहमति बनी है. नियोजन के साथ एचसीएल के सहयोग से स्टूडेंटस उच्च शिक्षा बिट्स पिलानी, एमिटी समेत अन्य यूनिवर्सिटी से कर सकते हैं. 2022 में प्लस टू में पढ़ाई करने वाले मैथ्स, बिजनेस मैथ्स, अप्लाइड मैथ्स के छात्र/छात्राएं औपबंधिक तौर पर योग्य हैं.
सफल अभ्यर्थी का क्लासरूम प्रशिक्षण पहले छह माह ऑनलाइन होगा. अभ्यर्थी कम्यूनिकेशन और तकनीकी स्किल से अवगत होंगे. इस प्रशिक्षण के दौरान कंपनी डाटा कॉस्ट के रूप में मासिक 650 रुपए अभ्यर्थी को देती है. प्रथम छह माह प्रशिक्षण पूर्ण करने के बाद अभ्यर्थियों को अगले छह महीने इंटर्नशिप करने हेतु एचसीएल के किसी भी कार्यालय में जाना होता है. वहां अभ्यर्थी लाइव प्रोजेक्ट पर काम करते हैं.
इस दौरान एचसीएल छात्रों को मासिक 10 हजार रुपये छात्रवृत्ति के रूप में प्रदान करती हैं, ताकि हर आयवर्ग के बच्चे इस कार्यक्रम का लाभ ले सकें. एक वर्ष का प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूर्ण करने के उपरांत अभ्यर्थी एचसीएल के कर्मी बन जाते हैं, जो कंपनी के पेरोल पर होते हैं. प्रथम वर्ष का पैकेज 1.70 लाख से 2.20 लाख रुपये के बीच होता है. इसके उपरांत प्रतिवर्ष कर्मी के कार्यप्रदर्शन के आधार पर सैलरी बढ़ती है.
इच्छुक छात्र-छात्राएं निम्न लिंक पर अपना पूर्व से निबंधन कर सकते हैं. registrations.hcltechbee.com पर निबंधन के उपरांत मैथ्स, इंग्लिश, रीजनिंग और निबंध राइटिंग में ऑनलाइन टेस्ट के बाद सफल अभ्यर्थी इंटरव्यू में शामिल होंगे. इसके उपरांत उनका चयन होगा. इच्छुक छात्र-छात्राओं को श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण, कौशल विकास विभाग, झारखंड सरकार के निम्न पोर्टल पर निबंधन करना अनिवार्य है. https://rojgar.jharkhand.gov.in/register साथ ही छात्र-छात्राएं इन हेल्पलाइन नंबर 08069000510 पर कॉल कर सकते हैं.
Posted by : Sameer Oraon