मारवाड़ी कॉलेज के बीसीए व बीएससी आइटी के विद्यार्थियों का हुआ प्लेसमेंट
मारवाड़ी कॉलेज के बीसीए और बीएससी आइटी की छात्रा प्रिया केशरी व सौम्या श्रीवास्तव का चयन डिलाइट कंपनी में एसोसिएट एनालिस्ट के पद पर हुआ. इनका सालाना पैकेज 3.8 लाख रुपये होगा.
रांची. मारवाड़ी कॉलेज के बीसीए और बीएससी आइटी की छात्रा प्रिया केशरी व सौम्या श्रीवास्तव का चयन डिलाइट कंपनी में एसोसिएट एनालिस्ट के पद पर हुआ. इनका सालाना पैकेज 3.8 लाख रुपये होगा. साथ ही कंपनी की ओर से इनको फ्री कैब व कैफेटेरिया की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी. इन दोनों के अलावा कॉलेज के अन्य विद्यार्थियों ने नेशनल लेवल असेसमेंट टेस्ट 14 फरवरी को दिया था और इनका इंटरव्यू प्रोसेस 26 मार्च को हुआ. इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ मनोज कुमार, प्लेसमेंट सेल कन्वेनर डॉ आरआर शर्मा व बीसीए व आइटी के को-ऑर्डिनेटर डॉ संतोष कुमार रजवार ने चयनित विद्यार्थियों को बधाई दी. प्राचार्य ने पूरे प्लेसमेंट सेल और फैकल्टी मेंबर को धन्यवाद देते हुए कहा कि काॅलेज की टीम वर्क पूरे झारखंड के लिए एक उदाहरण है. इस अवसर पर प्लेसमेंट सेल के को-ऑर्डिनेटर अनुभव चक्रवर्ती, डॉ राजू मांझी सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है