Ranchi news : हरमू और स्वर्णरेखा नदी के चौड़ीकरण की योजना बनायें : सचिव

सचिव ने हरमू और स्वर्णरेखा नदी की स्थिति पर मांगी रिपोर्ट. शहर के प्रमुख चौक-चौराहों का भी सौंदर्यीकरण करने को कहा.

By Prabhat Khabar News Desk | December 6, 2024 8:50 PM

रांची. नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव सुनील कुमार ने जुडको द्वारा कार्यान्वित की जा रहीं योजनाओं की समीक्षा करते हुए हरमू व स्वर्णरेखा नदी की स्थिति पर रिपोर्ट मांगी. दोनों नदियों का चौड़ीकरण करते हुए सौंदर्यीकरण के लिए योजना बनाने का निर्देश दिया. सचिव ने राजधानी के सभी प्रमुख चौक-चौराहों को चिह्नित कर उनके सौंदर्यीकरण की योजना तैयार करने की जरूरत बतायी. कहा : चौक-चौराहों के सौंदर्यीकरण व स्वच्छता से स्थानीय निवासियों के साथ बाहर से आनेवाले लोगों पर भी अच्छा प्रभाव पड़ेगा. यातायात के दबाव को ध्यान में रखते हुए सौंदर्यीकरण की योजना बनाने का निर्देश दिया. योजनाएं बनाते समय हरियाली का विशेष ध्यान रखने को कहा. बैठक में नगर विकास विभाग के अपर सचिव ज्ञानेंद्र कुमार, जुडको के पीडीटी गोपालजी, जीएम विनय कुमार राय, विनय कुमार, डीजीएम आलोक मंडल व डीजीएम विमल टोप्पो शामिल हुए. प्रधान सचिव ने हरमू नदी को पुनर्जीवित व विकसित करने के लिए अब तक किये गये कार्यों की रिपोर्ट मांगी. हरमू नदी को स्वच्छ बनाने के लिए बनाये गये सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट व पाथ-वे की वर्तमान स्थिति की जानकारी मांगी. जुडको को नदी का सर्वे करा कर रिपोर्ट विभाग को उपलब्ध कराने को कहा. उन्होंने हरमू नदी के पाट की मूल चौड़ाई का आकलन करने के लिए ड्रोन कैमरे से नदी की शुरुआत से अंत तक की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी कराने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि हरमू नदी के दोनों किनारों पर अतिक्रमण से संबंधित रिपोर्ट भी तैयार की जानी चाहिए. सचिव ने नदी में गिरने वाले नालों से संबंधित जानकारी भी देने के लिए कहा. नदी के किनारों को चौडा़ करने के लिए योजना बनाने का निर्देश दिया. सचिव ने स्वर्णरेखा नदी के सौंदर्यीकरण और विकास के लिए भी अधिकारियों को निर्देश दिया. कहा कि स्वर्णरेखा नदी की वास्तविक चौड़ाई का पता लगाने के लिए ड्रोन कैमरे का उपयोग करें. स्वर्णरेखा नदी के किनारों पर धार्मिक कार्यों व अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की योजना बनाने का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version