रांची : गर्मी में जल संकट से निपटने के लिए बनेगी योजना
प्रशासक अमित कुमार ने बताया कि पहले से तैयारी होने से समस्या के समाधान की दिशा में सहूलियत होगी. वहीं, नाली जाम की समस्या दूर करने के लिए निगम गर्मी के मौसम में अभियान चलाकर नाली-नालों की भी सफाई करायेगा.
रांची : राजधानी रांची में गर्मी के मौसम में जल संकट से निपटने के लिए योजना तैयार की जायेगी. रांची नगर निगम ने इसको लेकर तैयारी शुरू कर दी है. प्रशासक अमित कुमार ने निगम क्षेत्र में आने वाले सभी इलाकों को लेकर विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया है. रिपोर्ट में क्षेत्रवार जल की स्थिति की जानकारी मांगी गयी है. रिपोर्ट आने के बाद इसी माह प्रशासक बैठक करेंगे. वैसे इलाके जहां गर्मी के मौसम में टैंकर से जलापूर्ति होती रही है, उसके अलावा कोई नया क्षेत्र जहां जल संकट की स्थिति बन सकती है, उसके बारे में भी जानकारी मांगी गयी है. रिपोर्ट आने के बाद यह पता चल पायेगा कि अभी जल संकट से निपटने के लिए जो व्यवस्था निगम के पास है, उसमें और क्या बदलाव की जरूरत है. जरूरत के अनुसार जलापूर्ति के लिए टैंकर की संख्या बढ़ायी जायेगी. रांची के कांके रोड़, हरमू, रातू रोड, आनंद नगर, विद्यानगर, तुपुदाना आदि इलाकों में पेयजल संकट की समस्या है.
नाली की भी सफाई करायी जायेगी
प्रशासक अमित कुमार ने बताया कि पहले से तैयारी होने से समस्या के समाधान की दिशा में सहूलियत होगी. वहीं, नाली जाम की समस्या दूर करने के लिए निगम गर्मी के मौसम में अभियान चलाकर नाली-नालों की भी सफाई करायेगा. इसको लेकर भी कार्य योजना तैयार की जा रही है.
Also Read: रांची : बीजेपी सांसद ने कांग्रेस पर साधा निशाना, आदित्य साहू ने कही ये बात