प्रभात खबर की 40वीं वर्षगांठ पर शुरू हुआ, ‘पौधा लगाएं, जीवन बचाएं’ अभियान
प्रभात खबर के 40 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में पूरे राज्य में पौधा लगाएं जीवन बचाएं अभियान का शुरुआत किया. इस दौरान मंत्री बन्न गुप्ता, दीपक बिरुआ और सांसद महुआ माजी मौजूद रहे.
रांची : प्रभात खबर अपनी 40वीं वर्षगांठ मना रहा है. इस उपलक्ष्य में प्रभात खबर ने पूरे राज्य में ‘पौधा लगाएं, जीवन बचाएं अभियान’ शुरू किया है, जो प्रभात खबर के स्थापना दिवस 14 अगस्त तक चलेगा. सोमवार को राजधानी के मोरहाबादी स्थित रामदयाल मुंडा फुटबॉल स्टेडियम से इस अभियान का शुभारंभ हुआ. इसके लिए आयोजित समारोह में स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण सह खाद्य आपूर्ति मंत्री बन्ना गुप्ता, कल्याण मंत्री दीपक बिरुआ, राज्यसभा सांसद महुआ माजी, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विवि के कुलपति डॉ तपन कुमार शांडिल्य, विवि के एनएसएस के विद्यार्थी तथा अन्य गणमान्य लोगों ने शिरकत की.
14 अगस्त से हुई थी सभी संस्करणों की शुरुआत
इसी दिन से प्रभात खबर के सभी संस्करणों में इस अभियान की शुरुआत की गयी है. 14 अगस्त तक राज्य के अलग-अलग स्थानों पर पौधारोपण किया जायेगा. लोगों को पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूक किया जायेगा. पौधे के महत्व की जानकारी दी जायेगी. केवल झारखंड में एक लाख से अधिक पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है. अभियान के तहत सोमवार को रांची समते राज्य के हर जिला मुख्यालय में पौधरोपण किया गया. इस दौरान 2000 से ज्यादा पौधे लगाये गये.
अतिथियों ने क्या कहा
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि पर्यावरण को लेकर आज पूरा विश्व चिंतित है. पर्यावरण से होनेवाले नुकसान से हम भी अछूते नहीं है. कई देशों के पानी में विलुप्त होने की बात हो रही है. ऐसे में पर्यावरण बचाने की हमारी जिम्मेदारी है. यह एक सराहनीय प्रयास है. इसका असर आगे भी दिखेगा.
राज्य के कल्याण मंत्री दीपक बिरुआ पूरी दुनिया आज प्रदूषित पर्यावरण की समस्या से जूझ रहा है. ऐसे में प्रभात खबर ने पौधारोपण का प्रयास सराहनीय है. प्रभात खबर हमेशा आंदोलन की बात करता है. राज्य सरकार और हम व्यक्तिगत रूप से भी प्रभात खबर के पौधारोपण अभियान के साथ हैं.
झारखंड से राज्यसभा सांसद महुआ माजी ने कहा कि प्रभात खबर शुरू से अनूठी पत्रकारिता के लिए जाना जाता है. इसके कई अभियान के साथ में मैं जुड़ी रही हूं. झारखंड बनाने के आंदोलन में भी इस संस्थान की महत्वपूर्ण भूमिका थी. राज्य गढ़ने में भी इस अखबार की महत्वपूर्ण भूमिका रही है.