रांची में आम से लदे 64 पेड़ों को अज्ञात लोगों ने काटा, प्राथमिकी दर्ज, पौधरोपण योजना के तहत लगा था वृक्ष

इधर, शिकायत के बाद बीडीओ के निर्देश पर टीम गठित कर मामले की जांच करायी गयी. मामले में बीडीओ विजय कुमार सोनी ने भी प्राथमिकी दर्ज करायी है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 6, 2023 9:42 AM

ओरमांझी के चकला पंचायत में अज्ञात लोगों ने आम से लदे 64 पेड़ को काट दिया है. आम के सारे पौधे मनरेगा के पौधरोपण योजना के तहत चार साल पहले लगाये गये थे. पंचायत के बसुआ टोली निवासी सुरेश कुमार महतो ने सारे पौधे लगाये थे. बताया जाता है कि असामाजिक तत्वों की ओर से कुल 64 आम के पेड़ काट डाले गये. इसे लेकर सुरेश ने ओरमांझी बीडीओ से शिकायत की है.

इधर, शिकायत के बाद बीडीओ के निर्देश पर टीम गठित कर मामले की जांच करायी गयी. टीम में शामिल सहायक अभियंता विमलेंदु शेखर, पंचायत सचिव महेश भुइयां, कनीय अभियंता रवि रंजन व बीपीओ दीपमाला तिर्की ने इसकी जांच की और रिपोर्ट बीडीओ को सौंपी. रिपोर्ट में 152 आम के पेड़ में से 64 पेड़ काटने के प्रमाण मिले हैं. मामले में बीडीओ विजय कुमार सोनी ने मनरेगा के तहत लगाये गये पेड को काटे जाने को लेकर अज्ञात के विरुद्ध ओरमांझी थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.

दो साल से बेच रहे थे आम:

सुरेश कुमार को मनरेगा के तहत वर्ष 2018-19 में आम बगीचा लगाने के लिए सरकार की ओर से राशि मुहैया करायी गयी थी. 30 डिसमिल जमीन पर किसान ने लगातार मेहनत कर आम के पौधों की देखरेख कर दो वर्ष से फल को तैयार कर बेचना शुरू किया था. इस वर्ष आम के फल तैयार होते ही असामाजिक तत्वों ने इस तरह की घटना को अंजाम दिया. मनरेगा योजना के तहत सरकार की ओर से 3.20 लाख रुपये की स्वीकृति दी गयी थी. मामले में बीडीओ विजय कुमार सोनी ने बताया पेड़ काटना बहुत बड़ा अपराध है.

Next Article

Exit mobile version